scorecardresearch
 

केजरीवाल ने रेडियो पर दिया दिल्ली वालों को शपथ ग्रहण का न्योता

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण के लिए भेजा न्योता
अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण के लिए भेजा न्योता

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है. मंगलवार देर शाम एफएम रेडियो पर जारी एक विज्ञापन में AAP प्रमुख ने पिछली बार हुए शपथ ग्रहण समारोह वाले स्थल पर लोगों से आने की अपील की.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल: नए दौर की पॉलिट‍िक्स के हीरो

केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ 14 फरवरी को शपथ लेंगे. दिल्ली वालों को न्योता देते हुए केजरीवाल ने रेडियो विज्ञापन में कहा, 'यह मेरा कर्तव्य है कि आपको आपका अधिकार दूं. कृपया रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में पधारें क्योंकि मैं मुख्यमंत्री बनने नहीं जा रहा हूं, आप सभी बनने जा रहे हैं. क्या आप रामलीला मैदान आएंगे?'

उन्होंने कहा है हम लोग दिल्ली को बेहतर जगह बनाने के लिए एक शपथ लेंगे. हम लोग आम आदमी की खुशियां वापस लाने के लिए शपथ लेंगे. कृपया जरूर आएं क्योंकि मैं आपकी आवाज हूं. जय हिन्द.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement