बीजेपी की प्रवक्ता और नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. लेखी ने शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस चुनाव में कांग्रेस बचाओ अभियान शुरू कर दिया है.
लेखी ने संवाददाताओं से कहा 'दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह आम आदमी पार्टी ऐसे इलाकों में कांग्रेस बचाओ अभियान चला रही है जहां मतदाता लोकसभा चुनावों में बीजेपी को वोट दे सकते हैं, लेकिन मतदाताओं ने उनकी हकीकत को देख लिया है और इस बार उनके झांसे में नहीं आएंगे.'
मीनाक्षी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली और पूरे देश को गुजरात के विकास मॉडल के आधार पर विकसित करना चाहती है.