देश की हॉट सीट बन चुकी वाराणसी संसदीय सीट पर अपने चुनाव अभियान को गति देने काशी पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आते ही संतुलन साधने की कवायद शुरू कर दी है.
नरेंद्र मोदी के आभामंडल से जगमगाती बीजेपी के साथ ही अन्य स्थानीय प्रत्याशियों के बीच आम आदमी पार्टी के लिए मतदाताओं की तलाश में निकले अरविंद केजरीवाल मंगलवार की सुबह शिवगंगा एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचे. उनके साथ उनकी माता गीता देवी और पिता गोविंदराम केजरीवाल भी बनारस आए हैं.
जिंदाबाद के नारों के बीच कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद केजरीवाल स्टेशन से सीधे संकटमोचन के महंत के आवास से सटे उनके अतिथि गृह पहुंचे. करीब एक घंटे विश्राम करने के बाद केजरीवाल काजी ए-शहर मौलाना गुलाम यासीन के तिलभांडेश्वर स्थित आवास पहुंचे और करीब 35 मिनट तक वहां रहकर शहर काजी से आशीर्वाद मांगा. हालांकि उन्हें सीधे तौर पर कोई आश्वासन नहीं मिला.
इसके बाद केजरीवाल मलिन बस्ती मलदहिया भी गए और सफाईकर्मियों से मुलाकात की. वहां केजरी उस पीडि़त परिवार से भी मिले, जिसका एक सदस्य बीते दिनों सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर दम तोड़ चुका है.