आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपना नामांकन आज नहीं भरेंगे. उन्हें सिर्फ 2:30 बजे तक रोड शो करने की इजाजत थी, इसलिए रोड शो को बीच में ही रोक दिया गया. केजरीवाल अब नई दिल्ली विधानसभा सीट से बुधवार को नामांकन करेंगे. इससे पहले रोड शो के लिए रवाना होने से पहले नई दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह मां का आशीर्वाद लेकर घर से रवाना हुए थे.
Delhi: AAP Chief Arvind Kejriwal's road show pic.twitter.com/VIc9PNlhnz
— ANI (@ANI_news) January 20, 2015
वाल्मीकि मंदिर से रोड शो के लिए रवाना होने से पहले केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली की जनता कह रही है कि उन्हें 49 दिनों की सरकार वापस चाहिए. आज आप लोगों का उत्साह देखकर भरोसा हो गया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है.' बताया जा रहा है कि 5 किलोमीटर के इस रोड शो में हजारों समर्थक और पार्टी के कई नेता केजरीवाल के साथ होंगे. केजरीवाल के नामांकन को लेकर AAP समर्थकों में खासा उत्साह है.
Delhi: Arvind Kejriwal offers prayers at Valmiki Temple before filing nomination pic.twitter.com/rE4EH7tkyz
— ANI (@ANI_news) January 20, 2015
On my way to file nomination. Accompanied by parents, kids and hundreds of friends. Being a govt servant, my wife can't join. Poor she!
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2015
Arvind Kejriwal seeks his mother's blessings before filing nomination pic.twitter.com/XAdhfgB5h1
— ANI (@ANI_news) January 20, 2015
याद रहे कि यह वही मंदिर है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 2 अक्टूबर को झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. यहीं से रोड शो शुरू करके केजरीवाल न सिर्फ शक्ति प्रदर्शन करेंगे, बल्कि दलित वोट बैंक पर अपना हक जमाने की कोशिश करेंगे. केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट करके भी लोगों से इस रोड शो में शामिल होने की अपील की. उन्होंने लिखा, 'मैं कल नामांकन पत्र दाखिल करूंगा. आपके आशीर्वाद की जरूरत है. मुझे अच्छा लगेगा अगर आप छुट्टी लेकर इसमें शामिल हों.'
I'll file my nomination papers tomo. Need ur blessings. I'll feel gud if u cud take a chhutti n join me. Balmiki Sadan, mandir marg, 10 am
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 19, 2015
सोशल मीडिया पर AAP समर्थकों ने इसे 'वॉक विद केजरीवाल' का नाम दिया गया है और लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में यहां पहुंचने की अपील की है. सूत्रों के मुताबिक, इस रोड शो में 10 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.केजरीवाल का रोड शो मंदिर मार्ग के वाल्मीकि मंदिर से शुरू होगा और आरके आश्रम लेन, आर के आश्रम मार्ग, गोल मार्केट, पेशवा रोड, बिरला मंदिर, काली बाड़ी मार्ग, जीपीओ, अशोक रोड और पटेल चौक होते हुए जंतर मंतर पर खत्म होगा. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि रोड शो इंडिया गेट और दूसरे रास्तों से दूर रहेगा, जो गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते बंद कर दिए गए हैं.
गौरतलब है कि अपने चुनाव अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिए आम आदमी पार्टी पहले भी 'रोड शो' का तरीका अपनाती रही है. 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी ने ऐसे सात रोड शो किए थे जिनमें 3000 से 4000 लोग शामिल हुए थे.