आम आदमी पार्टी के नेता अरिंवद केजरीवाल ने अपने गुजरात दौरे के दौरान वहां के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विकास के दावों को खोखला बताया. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सिर्फ अंबानी और अडानी का ही विकास हुआ है.
केजरीवाल ने गुजरात के गांधीधाम में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम मर जाएंगे पर मारेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि मुद्दा भटक जाए, इसलिए वो हमसे लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं. हमें मुख्य मुद्दे लेकर जनता के सामने जाना है.
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार से है, किसी व्यक्ति विशेष से नहीं. जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा, वो हमारा दुश्मन होगा. केजरीवाल ने कहा कि हम गुजरात का मॉडल देखने आए हैं. अगर हिंसा होगी तो इससे हमारा सारा आंदोलन खत्म हो जाएगा.
बकौल केजरीवाल हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं है. गुजरात में किसानों का विकास नहीं बल्कि विनाश हुआ है. जो हमले कर रहे हैं वो भी हमारे भाई हैं. केजरीवाल ने बताया कि दौरे के दौरान मैंने लोगों से पूछा कि आप मोदी को वोट क्यों देते हो, तो लोगों ने कहा कि वे किसी विपक्षी को टिकने ही नहीं देते हैं.
लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ यदि कोई भी मुंह खोलता है तो वे या तो उसको खरीद लेते हैं या फिर कुछ और जुगत लगा उसे किनारे कर देते हैं. केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से की गई हिंसा पर एक बार फिर माफी मांगते हुए कहा कि वो ऐसा दोबारा नहीं होने देंगे.