scorecardresearch
 

BJP दफ्तर पर पत्थरबाजी के लिए केजरीवाल ने मांगी माफी, बोले-'मेरी चिंता न करें, भगवान रक्षा कर रहा है'

दिल्ली में AAP और BJP कार्यकर्ताओं के बीच हुई पत्थरबाजी पर अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर माफी मांगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी भी हालत में हिंसा न करने की अपील की.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में AAP और BJP कार्यकर्ताओं के बीच हुई पत्थरबाजी पर अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर माफी मांगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी भी हालत में हिंसा न करने की अपील की.

Advertisement

गुजरात के भुज में गुरुवार को उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला कि कुछ AAP कार्यकर्ताओं ने जवाब में हिंसा की, जिसके लिए मैं फिर माफी मांगता हूं. हम सच्चे रास्ते पर चल रहे हैं तो ऐसी मुश्किलें आएंगी, हमें इनके लिए तैयार रहना चाहिए. पर हिंसा नहीं करनी है.'

इससे पहले बुधवार को घटना के बाद केजरीवाल ने कहा था कि कार्यकर्ता उनकी चिंता न करें, क्‍योंकि उनकी रक्षा भगवान कर रहा है. केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं और वहां मोदी के विकास के दावों की हकीकत जानने की कोशिश कर रहे हैं.

गुजरात पुलिस की ओर से थाने में आधे घंटे बैठाए जाने और उसके बाद उनकी गाड़ी पर हुए हमले के जवाब में मचे बवाल के बाद केजरीवाल ने बुधवार को भुज में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा‍ कि मुझे ऐसा पता चला था कि शांति से विरोध प्रदर्शन हो रहा था, लेकिन बीजेपी की ओर से हिंसा शुरू होने के बाद हमारी पार्टी की तरफ से भी हिंसा हुई. मैं कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वो शांति बनाए रखें. हम जेल जाने के लिए तैयार हैं, अपनी जान देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि हमें किसी भी तरह से उत्तेजित नहीं होना चाहिए. मेरी चिंता न करें, मेरी रक्षा भगवान कर रहा है. मुझे खबर मिली है कि गुरुवार को कुछ शहरों में विरोध करने की तैयारी है. तो ऐसा न करें. मेरे कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं. मैं उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. ऐसी हिंसा से मुद्दा भटक जाएगा, हमें मुद्दा भटकने से रोकना है. गुजरात में जो गलत है, उसे सबके सामने लाना है.

केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली में अपने मुख्यालय के बाहर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया और कहा कि वह उनकी हिरासत का विरोध करने के दौरान कुछ आप कार्यकर्ताओं द्वारा बदले की कार्रवाई किए जाने को लेकर वह माफी मांग चुके हैं. केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि पहले आप कार्यकर्ताओं पर बीजेपी समर्थकों ने हमला किया. उस पर उत्तेजित आप कार्यकर्ताओं ने बस दो तीन पत्थर फेंके.

उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ताओं की गलती के लिए मैं खेद प्रकट करता हूं. मुझे हिरासत में लिए जाने पर उन्हें हिंसा नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गुजरात में यात्रा के दौरान उनके काफिले पर हमला करने का भी आरोप लगाया और कहा कि उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए.

Advertisement
Advertisement