scorecardresearch
 

इस बार भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस बात की जानकारी सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने एक बातचीत में दी.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

तमाम चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने एक बातचीत में दी.

'आप' की पहली लिस्ट

Advertisement

आशुतोष ने कहा कि हमने 22 लोगों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. जिन लोगों ने अच्छा काम किया है, उनको हमने मौका दिया है. उन्होंने कहा कि अपने काम पर जो खरा नहीं उतरेगा उसको चुनाव में उतारना मुश्किल होगा. और हो सकता है कि नए चेहरों को मौका मिले. बकौल आशुतोष मेरी दूसरा चुनाव लड़ने की मंशा नहीं है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से ही चुनाव लड़ेंगे. इसमें कोई शंका नहीं है कि वही पूरे कैंपेन को लीड करेंगे. बाकी जो लोकसभा उम्मीदवार थे उनकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

गौरतलब है कि पूर्व AAP विधायक और अब कथित तौर पर BJP पर डोरे डाल रहे विनोद कुमार बिन्नी ने भी नई दिल्ली से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और केजरीवाल को भी यहां से लड़ने की चुनौती दी थी. दिल्ली में चुनाव करीब आते ही आम आदमी पार्टी का चुनाव अभियान तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. पार्टी अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर चुकी है. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर AAP कार्यकर्ता प्रचार के काम में जुटे हैं.

Advertisement
Advertisement