scorecardresearch
 

केरलः महिला कांग्रेस नेताओं के होटल में छापेमारी को प्रियंका ने बताया गलत, शिकायत लेकर EC पहुंचा यूडीएफ

कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने वामपंथी पार्टी पर फुटेज मीडिया को जारी करने का आरोप लगाया है और भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि माकपा ने "पूर्व नियोजित कार्रवाई" में पुलिस तंत्र का दुरुपयोग किया है.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी (फोटो- पीटीआई)
प्रियंका गांधी (फोटो- पीटीआई)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केरल के पलक्कड़ में महिला कांग्रेस नेताओं के होटल के कमरों में पुलिस द्वारा ली गई तलाशी की निंदा की और इसे गलत बताया. प्रियंका ने एक न्यूज चैनल से कहा कि होटल में छापेमारी के बहाने आधी रात को महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं के कमरों में घुसना गलत था. बता दें कि पुलिस को संदेह था कि होटल में काला धन लाया जा रहा है.

Advertisement

प्रियंका गांधी का यह बयान केरल में राजनीतिक तूफान के बीच आया है, जहां सत्तारूढ़ माकपा ने सीसीटीवी फुटेज में एक कांग्रेस कार्यकर्ता को ट्रॉली बैग के साथ होटल में पहुंचते हुए दिखाए जाने के बाद जांच की मांग की है.

कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने वामपंथी पार्टी पर फुटेज मीडिया को जारी करने का आरोप लगाया है और भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि माकपा ने "पूर्व नियोजित कार्रवाई" में पुलिस तंत्र का दुरुपयोग किया है.

इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को होटल से काला धन निकालने में मदद की. पुलिस ने बुधवार को होटल के कमरों की तलाशी ली थी, जिसमें बिंदु कृष्णा और शनिमोल उस्मान जैसी प्रमुख महिला कांग्रेस नेता भी शामिल थीं. 

Advertisement

चुनाव आयोग ने इससे पहले कलपथी रथोत्सवम उत्सव का हवाला देते हुए पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी थी. कांग्रेस विधायक शफी परमबिल के वडकारा से लोकसभा  चुनाव जीतने के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement