दिल्ली में सियासत की गर्मी जुबानी प्रहार से बढ़ती जा रही है. आम आदमी पार्टी ने किरण बेदी को पहले 'अवसरवादी' बताया और फिर उन्हें 'बहन' कहकर संबोधित किया , वहीं अब किरण बेदी ने भी 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला किया है. बेदी ने अपने पुराने मित्र को 'भगोड़ा' बताते हुए कहा कि वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं और मीडिया में बने रहना चाहते हैं.
बीजेपी की सीएम प्रत्याशी और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा, 'वह लोगों को हमेशा गुमराह करते हैं. लोगों को भड़काते हैं. ऐसा वह मीडिया में बने रहने के लिए करते हैं. उन्हें निगेटिविटी से प्यार है.' बाद में बेदी ने इस आशय का एक ट्वीट भी किया है.
Some just wish to stay in public domain at any cost. Even by huge negativity.They use all resources to mislead.The discerning see through..
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 4, 2015