scorecardresearch
 

'बहन' बेदी ने केजरीवाल को बताया भगोड़ा और निगेटिव आदमी

दिल्ली में सियासत की गर्मी जुबानी प्रहार से बढ़ती जा रही है. आम आदमी पार्टी ने किरण बेदी को पहले 'अवसरवादी' बताया और फिर उन्हें 'बहन' कहकर संबोधि‍त किया , वहीं अब किरण बेदी ने भी 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला किया है. बेदी ने अपने पुराने मित्र को 'भगोड़ा' बताते हुए कहा कि वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं और मीडिया में बने रहना चाहते हैं.

Advertisement
X

दिल्ली में सियासत की गर्मी जुबानी प्रहार से बढ़ती जा रही है. आम आदमी पार्टी ने किरण बेदी को पहले 'अवसरवादी' बताया और फिर उन्हें 'बहन' कहकर संबोधि‍त किया , वहीं अब किरण बेदी ने भी 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला किया है. बेदी ने अपने पुराने मित्र को 'भगोड़ा' बताते हुए कहा कि वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं और मीडिया में बने रहना चाहते हैं.

Advertisement

बीजेपी की सीएम प्रत्याशी और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा, 'वह लोगों को हमेशा गुमराह करते हैं. लोगों को भड़काते हैं. ऐसा वह मीडिया में बने रहने के लिए करते हैं. उन्हें निगेटिविटी से प्यार है.' बाद में बेदी ने इस आशय का एक ट्वीट भी किया है.

 


बेनमी चंदा मामले में केजरीवाल के जेल भेजने के चैलेंज पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए किरण बेदी ने कहा कि उन्हें इस बात पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि केजरीवाल जेल जाना चाहते हैं. बेदी ने कहा, 'इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि केजरीवाल जेल जाना चाहते हैं. पुरानी आदतें देर से छूटती हैं.'

 

Advertisement
Advertisement