scorecardresearch
 

दिल्ली में किरण बेदी होंगी बीजेपी की CM उम्मीदवार, कृष्णानगर इलाके से लड़ेंगी चुनाव

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी किरण बेदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही किरण बेदी पार्टी की सीएम पद की उम्मीदवार भी होंगी. जबकि पार्टी ने नूपुर शर्मा को केजरीवाल के खि‍लाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. 

Advertisement
X
Kiran Bedi
Kiran Bedi

दिल्ली के चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी की ओर से किरण बेदी चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगी और पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार भी होंगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान करते हुए कहा कि किरण बेदी पार्टी के चुनावी अभियान का नेतृत्व करेंगी. बेदी बीजेपी की परंपरागत सीट कृष्णानगर से चुनावी मैदान में उतरेंगी.

Advertisement

पार्टी ने इसके साथ ही  62 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खि‍लाफ नूपुर शर्मा को मैदान में उतारा गया है, वहीं विनोद कुमार बिन्नी पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया के खि‍लाफ चुनाव लड़ेंगे. देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी रहीं किरण बेदी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने से ठीक पहले 15 जनवरी को बीजेपी में शामिल हुईं.

किरण की छवि ईमानदार अधिकारी की रही है. उन्होंने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले जन लोकपाल के लिए अन्ना हजारे के नेतृत्व में चलाए गए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में अरविंद केजरीवाल का साथ दिया था.

अमित शाह ने कहा, 'पार्टी के संसदीय बोर्ड ने निर्णय लिया है कि बीजेपी दिल्ली में किरण बेदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.' शाह ने कहा कि किरण बेदी कृष्णा नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को देर शाम बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की बैठक में किरण बेदी को बीजेपी का मुख्यमंत्री प्रत्याशी चुना गया.

Advertisement

पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद किरण बेदी ने कहा, 'सारी दिल्ली मेरी है और इसे और बेहतर बनाएंगे.'

गौरतलब है कि 1993 में कृष्णानगर सीट बनी थी और तब से बीजेपी नेता हर्षवर्धन इस सीट से चुनाव लड़ते रहे है. इस सीट पर बीजेपी को बहुतायत में वोट मिलते रहे हैं और अब हर्षवर्धन की यह सीट किरण बेदी को दे दी गई है.

अमित शाह ने कहा कि किरण बेदी दिल्ली में पार्टी को जीत दिलाएंगी. दिल्ली की जनता के बीच उनकी छवि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाली नेता की रही है. उन्होंने कहा कि किरण बेदी को लेकर पार्टी में कोई मतभेद नहीं है और ऊपर से लेकर नीचे तक के कार्यकर्ता पार्टी के इस फैसले से खुश हैं.

इससे पहले बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच बैठक हुई. जहां उम्मीदवारों पर आखिरी फैसला लिया गया.

विधानसभा क्षेत्र और उम्मीदवारों की सूची-
नरेला से नीलधमन खतरी
बुराड़ी से गोपाल झा
तिमारपुर से रजनी अब्बी
आदर्श नगर से राम किशन सिंघल
बदली से राजेश यादव
रिठाला से कुलवंत राणा
बवाना से गुगन सिंह
मुंडका से आजाद सिंह
किराड़ी से अनिल झा
सुल्तानपुर मजरा से प्रभु दयाल साई
नांगलोई जाट से मनोज शोकिन
मंगोलपुरी से सुरजीत
रोहिणी से विजेन्द्र गुप्ता
शालिमार बाग से रेखा गुप्ता
शकुर बस्ती से एससी वत्स
त्रिनगर से नंद किशोर गर्ग
वजीरपुर से महेंद्र नागपाल
मॉडल टाउन से विवेक गर्ग
सदर बाजार से प्रवीण जैन
चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता
मटिया महल से अंजुमन दहलवी
बल्लीमारान से श्यामल मोरवाल
करोलबाग से योगेन्द्र चंदोलिया
पटेल नगर से कृष्णा तीरथ
मोती नगर से सुभाष सचदेवा
मदीपुर से राजकुमार फुलवारिया
तिलक नगर से राजीव बब्बर
जनकपुरी से जगदीश मुखी
उत्तम नगर से पवन शर्मा
द्वारका से प्रदुम्न राजपूत
मटियाला से राजेश गहलोत
नजफगढ़ से अजीत खरखड़ी
बिजवासन से सत प्रकाश राणा
पालम से धर्मदेव सोलंकी
दिल्ली कैंट से करण सिंह तनवर
राजेन्द्र नगर से सरदार आरपी सिंह
नई दिल्ली से नूपुर शर्मा
जंगपुरा से एमएस धीर
कस्तूरबा नगर से रवीन्द्र चौधरी
आरके पुरम से अनिल शर्मा
छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर
देओली से अरविंद कुमार
अंबेदकर नगर से अशोक चौहान
संगम विहार से एचसीएल गुप्ता
तुगलकाबाद से विक्रम विधूड़ी
बदरपुर से रामवीर विधूड़ी
ओखला से ब्रह्म सिंह विधूड़ी
त्रिलोकपुरी से किरण वैद्या
कोंडली से हुकूम सिंह
पटपड़गंज से विनोद कुमार बिन्नी
लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी
विश्वास नगर से ओपी शर्मा
कृष्णा नगर से किरण बेदी
गांधी नगर से जीतेंद्र चौधरी
सीमापुरी से करमवीर चंडेल
रोहतास नगर से जीतेंद्र महाजन
सीलमपुर से संजय जैन
घोंडा से साहिब सिंह चौहान
बाबरपुर से नरेश गौर
गोकलपुर से रंजीत कश्यप
मुस्तफाबाद से जगदीश प्रधान
करावल नगर से मोहन सिंह विष्ट.

Live TV

Advertisement
Advertisement