scorecardresearch
 

दिल्ली: BJP सांसदों से चाय पार्टी पर मिलेंगी किरण बेदी

बीजेपी नेता किरण बेदी ने कहा कि जब वह नौकरी करती थीं तब लोग उन्हें 'सुधार बेदी' कहा करते थे, लेकिन अब वह 'किरण दीदी' बन गई हैं. किरण बेदी बीजेपी में शामिल होने के बाद से लगातार लोगों से मिल रही हैं और प्रचार कर रही हैं.

Advertisement
X

बीजेपी नेता किरण बेदी ने कहा कि जब वह नौकरी करती थीं तब लोग उन्हें 'सुधार बेदी' कहा करते थे, लेकिन अब वह 'किरण दीदी' बन गई हैं. किरण बेदी बीजेपी में शामिल होने के बाद से लगातार लोगों से मिल रही हैं और प्रचार कर रही हैं.

रविवार को किरण बेदी ने दिल्ली में बीजेपी के सातों सांसदों को चाय पार्टी पर बुलाया. बैठक बेदी के घर पर ही होगी. बैठक में किरण दिल्ली चुनाव से संबंधित पार्टी सांसदों के साथ चर्चा करेंगी.

Advertisement

किरण बेदी ने कहा है कि वह दिल्ली विधानसभा की हर सीट पर पार्टी के प्रचार के लिए जाएंगी. बेदी को दिल्ली के रोहिणी में रविवार को रो शो करना था. लेकिन बेदी को इजाजत न मिलने की वजह से अब रोड शो सोमवार को किया जाएगा. बेदी झुग्गी- झोपड़ियों में भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगी, जहां केजरीवाल का अच्छा प्रभाव माना जाता है. शनिवार को किरण बेदी ने एमसीडी के मेयरों से मुलाकात की और जमीनी स्तर पर पार्टी के कार्यों की जानकारी ली. बेदी पूरी तरह चुनावी तैयारी में जुटी नजर आ रही हैं. उन्होंने बीजेपी के पार्षदों के साथ भी बैठक की और दिल्ली में कमल खिलाने के लिए कमर कसने का निर्देश दिया.

याद रहे कि पहली बार सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनीं किरण बेदी पर राजनीतिक हमले भी शुरू हो गए हैं. जहां उनके पुराने सहयोगी कुमार विश्वास ने उन्हें इशारों में जयचंद कह दिया. वहीं कांग्रेस के अजय माकन ने बेदी के एक पुराने ट्वीट के जरिए उनपर हमला बोला. इस ट्वीट में बेदी ने मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी. किरण बेदी के खुल कर मैदान में आ जाने से दिल्ली की जंग दिलचस्प हो गई है.

Advertisement
Advertisement