देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो गए हैं, वहीं नेताओं के दलबदल की राजनीति अभी भी जारी है. बिहार में चुनाव से ठीक पहले जेडीयू को एक बड़ा झटका लगा है. प्रदेश महासचिव किरण सिंह ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है और अब वे चुनावी समर में बीजेपी का साथ देंगी.
किरण सिंह ने इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जेडीयू में अब कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया कि खासकर कुशवाहा समाज को लेकर पार्टी के मन अब कोई इज्जत नहीं बची है, जबकि भागलपुर में लगभग दो लाख कुशवाहा वोट हैं. किरण सिंह ने नीतीश पर भी अहंकारी होने का आरोप लगाया है.
किरण सिंह ने स्पष्ट किया कि वे अब बीजेपी के भागलपुर लोकसभा प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन के लिए प्रचार करेंगी.