पांच चरणों में बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण में 12 अक्टूबर को बिहार की 49 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं.
पहले चरण में 10 जिलों में मतदान
पहले चरण में 10 जिलों की 49 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में कुल 1.35 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण के मतदान में समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे .
हम उन सीटों की सूची दे रहे हैं जहां पहले चरण में वोट डाले जाएंगे .
पहले चरण का मतदान
12 अक्टूबर
समस्तीपुर-
131- कल्याणपुर (SC)
132- वारिसनगर
133- समस्तीपुर
134- उजियारपुर
135- मोरवा
136- सरायरंजन
137- मोहिउद्दीन नगर
138- बिभूतीपुर
139- रोसड़ा (SC)
140- हसनपुर
बेगूसराय -
141- चेरिया-बरियारपुर
142- बछवारा
143- टेघरा
144- मटिहानी
145- साहेबपुर कमाल
146- बेगूसराय
147- बखरी (SC)
खगड़िया -
148- अलाउली (SC)
149- खगड़िया
150- बेलदौर
151- परबत्ता
भागलपुर-
152- बिहपुर
153- गोपालपुर
154- पीरपैंती (SC)
155- कहलगांव
156- भागलपुर
157- सुल्तानगंज
158- नाथनगर
बांका -
159- अमरपुर
160- धोरैया (SC)
161- बांका
162- कोटरिया (ST)
163- बेलहर
मुंगेर-
164- तारापुर
165- मुंगेर
166- जमालपुर
लखीसराय-
167- सूर्यगढ़
168- लखीसराय
शेखपुरा -
169- शेखपुरा
170- बरबीघा
नवादा-
235- रजौली (SC)
236- हिसुआ
237- नवादा
238- गोबिंदपुर
239- वर्सालीगंज
जमुई-
240- सिकंदरा (SC)
241- जमुई
242- झाझा
243- चकई