scorecardresearch
 

BJP के लिए बुरी खबर, NDA में फूट, कुलदीप बिश्नोई की अकाली दल को बाहर करने की मांग

चुनाव बाद सत्ता में आने का ख्वाब देख रही भारतीय जनता पार्टी के लिए बुरी खबर है. एनडीए के घटक दल हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी से कहा है कि वह शिरोमणि अकाली दल को अपने कुनबे से बाहर करे. कुलदीप बिश्नोई ने इस पूरे मामले पर बीजेपी को चिट्ठी भी लिखी है.

Advertisement
X
Kuldeep Bishnoi
Kuldeep Bishnoi

चुनाव बाद सत्ता में आने का ख्वाब देख रही भारतीय जनता पार्टी के लिए बुरी खबर है. एनडीए के घटक दल हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी से कहा है कि वह शिरोमणि अकाली दल को अपने कुनबे से बाहर करे. कुलदीप बिश्नोई ने इस पूरे मामले पर बीजेपी को चिट्ठी भी लिखी है.

Advertisement

कुलदीप बिश्नोई ने पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल पर कई संगीन आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'अकाली दल ने गठबंधन का धर्म नहीं निभाया. पंजाब में वह कमल को जिताने की बात कहते हैं लेकिन हरियाणा में कमल को हराने के लिए प्रचार करते हैं. उनका धर्म बनता है कि वह एनडीओ को जिताने की बात कहें.'

हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता ने कहा, 'एनडीए भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करता है और सुखबीर बादल भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता चौटाला परिवार के पक्ष में जाकर वोट मांग रहे हैं. चौटाला से उनका गठबंधन विधानसभा में हैं. चौटाला एनडीए में नहीं हैं. 8 सीटों पर बीजेपी लड़ रही है, उन पर अकाली दल कमल को हराने की अपील कर रहा है.'

कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी से अकाली दल को एनडीए से तुरंत बाहर करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'ऐस नहीं किया गया तो गलत संदेश जाएगा कि स्वार्थ की राजनीति करने वाले लोग एनडीए में हैं.'

Advertisement
Advertisement