उत्तर प्रदेश के जगदीशपुर में कुमार विश्वास पर हमला किया गया है. कुमार विश्वास ने खुद ट्वीट कर इस हमले की जानकारी दी है. उनके फेसबुक पेज पर इस हमले के जानकारी दी गई है और तस्वीर भी पोस्ट की गई है.
उनके फेसबुक पर पोस्ट के जरिए इसकी सूचना के साथ-साथ समर्थकों से संयम बरतने की अपील की गई है.
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी तुरंत ट्वीट के जरिए सूचना दी कि कुमार विश्वास की कार और समर्थकों पर हमला किया गया है. हमें इस हिंसा की राजनीति को बदलना है. उन्होंने अगला ट्वीट किया- कुमार तुम एक अलग लड़ाई लड़ रहे हो, जनता तुम्हारे साथ है.
Kumar, u r fighting a difficult battle. People r wid u.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 14, 2014
Kumar vishwas car attacked. Volunteers also attacked. We have to change this politics of violence.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 14, 2014