अमेठी से राहुल गांधी को चुनौती दे रहे आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने एक और बेलाग बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने स्मृति ईरानी को अमेठी में बीजेपी की तरफ से प्लांट किया है. विश्वास के मुताबिक कांग्रेस मोदी को बनारस से बचा रही है और बदले में अमेठी से राहुल गांधी को बचाने के लिए बीजेपी संग डील कर रही है.
स्मृति ईरानी को बीजेपी कैंडिडेट बनाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कुमार विश्वास बोले कि अब चाहे ईरानी आए या पाकिस्तानी आए या फिर इटैलियन आए, अमेठी ने अपना फैसला कर लिया है.
विश्वास बोले, ‘पहले तो स्मृति ईरानी कह रही थीं कि मैं लड़ना नहीं चाहती. मुझे उनसे सहानुभूति है. मुझे लगता है भारतीय जनता पार्टी में उनका अहित चाहने वाले कुछ लोग हैं. ऐसे में पहले से एक आदमी से अमेठी दुखी थी.जो दिखते नहीं और यहां रहते भी नहीं है.लगता है बीजेपी फेस सेविंग कर रही है या लगता है कोई मिली भगत अहमद अंकल ने की है कि हमको आप बनारस से बचाए हम आपको अमेठी से बचाते है.