scorecardresearch
 

कुमार विश्वास ने मोदी को बताया गब्बर, कहा- किराए की कप्तान है किरण बेदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के 'कविवर' कुमार विश्वास ने किरण बेदी और सतीश उपाध्याय पर जमकर चुटकी ली है.

Advertisement
X

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. चुनाव प्रचार के लिए सभी के पास 15 दिनों का वक्त है, लिहाजा रैलियों और सभाओं का दौर अब जोर पकड़ने लगा है. इस बीच आम आदमी पार्टी के 'कविवर' कुमार विश्वास ने किरण बेदी और सतीश उपाध्याय पर जमकर चुटकी ली है. उन्होंने किरण बेदी को 'किराए की कप्तान' बताते हुए नरेंद्र मोदी को 'गब्बर' बता दिया है.

Advertisement

'आप' नेता ने बुधवार को कहा कि किरण बेदी 'किराए की कप्तान' है, लेकिन 'गब्बर' को यह नहीं पता कि किराए की कप्तान से जय और वीरू नहीं हारते. रजौरी गार्डन में भाषण देते हुए कुमार विश्वास ने कहा, 'इन दिनों सतीश उपाध्याय का चेहरा तो ऐसा लग रहा है जैसे दुल्हे को छोड़कर बारात निकल गई हो.' उन्होंने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो बीजेपी के टीचर लालकृष्ण अडवाणी के आगे नहीं झुके, वे ड्राइंग रूम में किरण बेदी के आगे झुक गए और कहने लगे कि दीदी केजरीवाल से बचा लो.

कुमार विश्वास ने अपने भाषण में पंजाब में अकाली दल की सरकार के बहाने पर बीजेपी पर वार किया. उन्होंने कहा, 'इस सरकार ने पूरा पंजाब खा लिया, लूट लिया. पंजाब में जो जवान हैं उनकी नसों में मजीठिया खानदान का भेजा हुआ ड्रग्स का नशा है. पंजाब की जमीन के नीचे जो खनिज है, उसे भी सरकार ने लूट किया और अब कह रही है कि हम अकाली दल से संबंध तोड़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement