लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल को संयोजक पद से हटाने की मांग शुरू हो गई है. पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से रहे अश्विनी उपाध्याय का दावा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं का एक समूह केजरीवाल की जगह कुमार विश्वास को संयोजक बनाने के पक्ष में है.
अश्विनी उपाध्याय को रविवार को ही पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते AAP से बाहर कर दिया गया है. हालांकि उनका कहना हैं कि उन्हें इसकी कोई सूचना नहीं है और न ही इस संबंध में उनसे कोई बातचीत की गई है. बताया जा रहा है कि अश्विनी पार्टी में उस गुट की अगुवाई कर रहे थे जो केजरीवाल का विरोध कर रहा था.
अश्विनी ने कहा कि जंतर-मंतर पर आज (रविवार) दो बजे पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक है, जहां अरविंद केजरीवाल की जगह नए संयोजक पर फैसला किया जाना था और कार्यकर्ताओं में अमेठी प्रत्याशी कुमार विश्वास के नाम पर सहमति है.
कुमार विश्वास कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं. खबरों के मुताबिक विश्वास अरविंद केजरीवाल से नाराज बताए जा रहे हैं. केजरीवाल अभी तक कुमार विश्वास के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए अमेठी नहीं गये हैं, जबकि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में कुछ ही दिन बाकी बचे हैं.