बिहार में सियासी तापमान बढ़ने के साथ-साथ लगातार राजनीति हमले भी तेज होते जा रहे हैं. आरजेडी के प्रमुख लालू यादव ने रविवार को पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसके लिए लालू यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सहारा लिया. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी विदेशों से काला धन वापस लाना नहीं चाहती क्यों सारा काला धन मोदी के पूंजीपति मित्रों और भाजपा नेताओं का है.
विदेश में जमा काला धन वापस नहीं लाना चाहती बीजेपी क्योंकि वो अरबों करोड़ रु का सारा काला धन मोदी के पूंजीपति मित्रों और भाजपा नेताओं का है.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 4, 2015
बिहार में हताश,उदास,निराश हो चुकी बीजेपी हारी हुई लड़ाई को अपने काले धन के नंगे नाच से जीतना चाहती है।बिहारियों ने ठाना है भाजपा को भगाना है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 4, 2015