आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सफाई देते हुए कहा है कि सोनिया गांधी को लेकर उनके मन में कोई शिकवा-शिकायत नहीं है. कांग्रेस के साथ गठबंधन के मसले पर लालू ने कहा कि उन्हें जितना करना था, उन्होंने किया, अब आगे की जिम्मेदारी कांग्रेस पर है.
लालू प्रसाद ने रविवार को कहा कि हमारे जनाधार का किसी को नाजायज फायदा नहीं उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता के खिलाफ सबको मिलकर लड़ना है, यह केवल लालू की जिम्मेवारी नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन पर अब कांग्रेस को सोचना है, क्योंकि वह बड़ी पार्टी है.
पटना में आरजेडी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने दोहराया कि अब गठबंधन का समय नहीं है. अब चुनाव की तैयारी करने का समय आ गया है. लालू ने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ है और बिहार में सांप्रदायिक शक्तियों को पनपने नहीं देंगे.
जेडीयू के बिहार को विशेष राज्य के दर्जा देने की मांग को लेकर किए गए बिहार बंद को पूरी तरह असफल बताते हुए उन्होंने कहा कि यह नीतीश का छल है. उन्होंने कहा कि रविवार के दिन वैसे भी स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश बंद का नाटक कर रहे हैं.
आरजेडी की संसदीय बोर्ड की बैठक में सभी सीनियर नेता शामिल हुए. सभी ने गठबंधन पर किसी भी पार्टी से बात करने के लिए लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया है.