बिहार में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन हो इस पर जमकर सियासत हो रही है. आरजेडी प्रमुख लालू यादव बीजेपी को लगातार इस मामले पर कुरेद रहे हैं क्योंकि यही बीजेपी की दुखती रग बन चुका है.
सोमवार को सीपी ठाकुर से सहानुभूति दिखाने के बाद मंगलवार को लालू ने नया दांव चला और पूछा कि बीजेपी की तरफ से शत्रुघ्न सिन्हा क्यों नहीं? लालू ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी को बिहार में खड़ा किया तो उन्हें उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि लालू यादव के शत्रुघ्न सिन्हा से मधुर संबंध रहे हैं और वो इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार भी करते हैं. हाल में लालू के जन्मदिन कार्यक्रम में बीजेपी की तरफ से शत्रुघ्न सिन्हा ही एकमात्र ऐसे नेता है, जिन्होंने लालू के घर जाकर बधाई दी थी.
बहरहाल, बिहार में एनडीए का चेहरा कौन हो इस पर आरजेडी और जेडीयू जमकर चुटकी ले रहे हैं और इसी कड़ी में लालू यादव एक तरफ उपेन्द्र कुशवाहा तो दूसरी ओर शत्रुघ्न सिन्हा के नाम पर अपनी राजनीतिक गोटियां खेल रहे हैं.