राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर पिछले दरवाजे से बिहार विधानमंडल पहुंचने का आरोप लगाते हुए उन्हें चुनौती दी कि वे अपनी पत्नी और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता राबडी देवी के मुकाबले राघोपुर और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ कर दिखायें.
राबडी देवी के दो विधानसभा क्षेत्रों-राघोपुर और सोनपुर से चुनाव लडने की घोषणा के बाद मोदी और जदयू प्रवक्ता रवींद्र सिंह ने सोमवार को कहा था कि लालू प्रसाद हताशा के शिकार हो गये हैं और उनका विश्वास डगमगा गया है, इसलिए राबडी देवी को दो स्थानों से प्रत्याशी बनाया है.
नीतीश के अपने ब्लॉग में यह लिखे जाने पर कि बिहार में वर्ष 2015 तक बिजली की समस्या समाप्त हो जाएगी और विकास का काम तेजी से होगा, लालू ने कहा कि प्रदेश में सत्ता में पिछले पांच वर्षों के अपने कार्यकाल में नीतीश ने एक भी यूनिट बिजली का सृजन नहीं किया और अब जब चुनाव का समय आया है तो वे इसको लेकर लोक-लुभावन बात कर रहे हैं.
लालू ने कहा ‘अब उनका तार (सत्ता से बाहर) टूट गया है इसलिए इस बारे में उनके द्वारा कुछ लिखने या बोलने से जनता पर असर नहीं पडने वाला.’