लालू यादव ने अब तक नीतीश कुमार को मुख्यंमत्री बनाने का ऐलानभर किया था. लेकिन मंगलवार को जब दोनों एक होटल की सीढियों पर टकराए तो लालू ने मौके की नजाकत को देखते हुए नीतीश कुमार का राजतिलक भी कर दिया.
कभी मुख्यमंत्री पद का ऐलान करने के पहले जहर पीने की बात करने वाले लालू यादव ने मौके को भांपते हुए मीडिया के सामने बिना किसी चंदन टीका के ही नीतीश के ललाट पर राजतिलक कर दिया.
इशारों-इशारों में कन्फ्यूजन दूर
साफ है कि लालू यादव ने इशारों में कनफ्यूजन दूर कर दिया है. यह भी जता दिया कि असली सत्ता तो उनके हाथ में ही रहेगी. दोनों एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां से नीतीश कुमार बाहर निकल रहे थे तो लालू यादव अंदर जा रहे थे. लेकिन नीतीश जब तक समझते लालू ने मौका देखते ही बाजी मार ली.