scorecardresearch
 

लालू ने कर दिया नीतीश का राजतिलक

लालू यादव ने अब तक नीतीश कुमार को मुख्यंमत्री बनाने का ऐलानभर किया था. लेकिन मंगलवार को जब दोनों एक होटल की सीढियों पर टकराए तो लालू ने मौके की नजाकत को देखते हुए नीतीश कुमार का राजतिलक भी कर दिया.

Advertisement
X

लालू यादव ने अब तक नीतीश कुमार को मुख्यंमत्री बनाने का ऐलानभर किया था. लेकिन मंगलवार को जब दोनों एक होटल की सीढियों पर टकराए तो लालू ने मौके की नजाकत को देखते हुए नीतीश कुमार का राजतिलक भी कर दिया.

Advertisement

कभी मुख्यमंत्री पद का ऐलान करने के पहले जहर पीने की बात करने वाले लालू यादव ने मौके को भांपते हुए मीडिया के सामने बिना किसी चंदन टीका के ही नीतीश के ललाट पर राजतिलक कर दिया.

इशारों-इशारों में कन्फ्यूजन दूर
साफ है कि लालू यादव ने इशारों में कनफ्यूजन दूर कर दिया है. यह भी जता दिया कि असली सत्ता तो उनके हाथ में ही रहेगी. दोनों एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां से नीतीश कुमार बाहर निकल रहे थे तो लालू यादव अंदर जा रहे थे. लेकिन नीतीश जब तक समझते लालू ने मौका देखते ही बाजी मार ली.

Live TV

Advertisement
Advertisement