नवादा में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की अलग अलग चुनावी जनसभाओं के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने इन दोनों चिरप्रतिद्वंद्वी नेताओं को मतदाताओं को ‘बेवकूफ’ बनाने के लिए सार्वजनिक रूप से झगड़ने वाले ‘अंतरंग मित्र’ बताया.
प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों अंतरंग मित्र हैं. वे एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं. वे जनता को बेवकूफ बनाने के लिए एक दूसरे को संकेत देते हैं. जनता यह बात समझने लगी है और उनका स्वागत जूतों और चप्पल से करती है.’ इसके बाद, प्रसाद ने लोगों से उन नेताओं पर जूते फेंकने से परहेज करने को कहा जिन्हें वे पंसद नहीं करते. प्रसाद ने कहा, ‘वोट की चोट मारो उन पर, जूता चप्पल से अभिनंदन मत कीजिए.’ वह राज्य भर में चुनाव प्रचार के लिए राजद के चुनावी रथ की रवानगी के मौके पर बोल रहे थे.
वर्ष 1990 में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को रोकने की घटना को याद करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘अगर मैं सत्ता में होता और अगर नरेंद्र मोदी रथ यात्रा निकालते तो मैंने उन्हें भी रोका होता.’