चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियो"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियो"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियो"/>
 

बिहार-झारखंड में एक साथ हुए लालू-पासवान

बिहार में लालू प्रसाद यादव और राम विलास पासवान के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारें को लेकर समझौता हो गया है. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । वीडियो

Advertisement
X
लालू एवं राम विलास पासवान
लालू एवं राम विलास पासवान

बिहार में लालू प्रसाद और राम विलास पासवान की पार्टी में सीटों को लेकर समझौता हो गया है. राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को बिहार में 12 सीट मिला है जबकि राष्‍ट्रीय जनता दल को 25 एवं कांग्रेस को 3 सीट मिला है. झारखंड में भी साथ साथ चुनाव लड़ने का फैसला हुआ है.

एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा कि पार्टी के अंदर जो लोग इसका विरोध करेंगे पार्टी उसको बर्दाश्‍त नहीं करेगी. विरोध करने वालों में उनके साले साधु यादव का नाम लिया जा रहा है.

समझौता के बाद हुए संवाददाता सम्‍मेलन में लालू प्रसाद यादव और राम विलास पासवान ने कहा कि हमलोग इस देश में साम्‍प्रदायिक ताकतों को आगे नहीं बढ़ने देंगे.

लाल कृष्‍ण आडवाणी के प्रधानमंत्री के सवाल पर लालू ने कहा कि मैं तांत्रिक नहीं हूं. मैंने पहले भी कहा था कि लाल कृष्‍ण आडवाणी की कुंडली में प्रधानमंत्री का योग नहीं है. वह कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते.

वरूण गांधी के भाषण पर लालू प्रसाद और राम विलास पासवान ने कहा कि ये लोग देश के माहौल को खराब कर रहे हैं. इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. लालू ने कहा कि जो पार्टी राज ठाकरे और शिव सेना से गठबंधन करेगा हमारी पार्टी उसके साथ नहीं रहेगी.

लालू ने कहा कि बिहार में हमलोग अलग अलग हुए तो नीतीश कुमार को इसका फायदा मिला लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement