हिंदुओं के गोमांस खाने को लेकर विवादित बयान देकर फंसे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने अब खुद को गौ पालक और बीजेपी को 'कुत्ता पालक' बता दिया है. यही नहीं, गोमांस के बयान पर चौतरफा वार से बौखलाए लालू अपने बयान से पलट गए हैं और उन्होंने उन्होंने खुलेआम मीडिया को ही गाली दे दी.
लालू ने सोमवार को कहा , 'ये ***#%$ है जो कोई बोला है मेरे नाम से. ये कोई शैतान आदमी ही है जो इस तरह का बात मेरे मुंह में डाल कर चला रहा है. अ सब यही चला रहा है.' लालू ने आगे कहा, 'गाय हमारी पूंजी है... हमारी धरोहर है, कहां गाय की बात बोलें. बताए कोई. लाओ कहां सबूत है... दिखाओ सबूत दिखाओ.'
आरजेडी प्रमुख ने अपनी ओर से सफाई देते हुए कहा, 'दादरी मामले में हमसे पूछा तो हमने कहा था कि मांस नहीं खाना चाहिए. बेमारी होता है. और यदा कदा जो कोई हिंदू भी विदेश जाता है त उ खाता है बीफ. बीफ की बात कही थी. और काटजू जी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं. उन्होंने बयान दिया कि मैं खाता हूं. ब्राह्मण हैं अ बयान दिए कि हां मैं बीफ खाता हूं.'
देखें, वीडियो-
गौरतलब है कि इससे पहले बीफ वाले बयान पर विवाद गहराने के बाद उन्होंने कहा था कि उनके मुंह से शैतान ने बीफ वाली बात बुलवाई थी.
'चुनाव नतीजों के बाद क्या करेंगे लालू'
इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लालू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'वह कहते हैं कि उनके अंदर कोई शैतान है जिसने उनसे यह बयान दिलवाया. अगर ऐसा है तो काई भी समझ जाता है कि जब ऐसी स्थित में उनके ये हाल हैं तो चुनाव के नतीजे आने के बाद क्या होगा.'
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आरजेडी प्रमुख कांगेस के साथ आने के बाद से भाषा में गाली का प्रयोग करने लगे हैं. उन्होंने कहा, 'मीडिया के खिलाफ उन्होंने जिस असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है मैं उसकी और गोमांस संबंधी उनके बयान दोनों की कड़ी निंदा करता हूं.'
क्या था लालू का बयान
यूपी के दादरी में करीब एक हफ्ते पहले गोमांस की अफवाह पर इकलाख नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस पर रविवार को लालू प्रसाद ने बयान दिया था, 'किसी को भी बीफ या मांस नहीं खाना चाहिए. इससे कई प्रकार की बीमारी होती है. बीफ का मतलब सिर्फ गोमांस नहीं होता. मीट खाने वाला लोग सभ्य नहीं होता. इससे बेमारी होता है. हिंदू बीफ नहीं खाता है क्या.'