बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चार चरणों में मतदान हो चुके हैं. 5 नवंबर को 5वें और आखिरी दौर में वोटिंग होनी है, वहीं रैलियों से लेकर सोशल मीडिया पर सियासी सुर पहले से अधिक तीखे होने लगे हैं. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने नए ट्वीट में नरेंद्र मोदी को अब तक का सबसे छोटा, ओछा और घटिया पीएम बताया है.
महागठबंधन की जीत का दावा करने वाले लालू प्रसाद ने सोमवार को अपने नए ट्वीट में लिखा है कि देश को अब तक सबसे छोटा, ओक्षा और घटिया प्रधानमंत्री मिला है. यही नहीं, लालू ने लिखा है कि देश का संविधान नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित नहीं है.
देश को अबतक का सबसे छोटा,ओछा व घटिया PM मिला है.उसको विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि वो PM बन गए है. सँविधान इनके हाथ में सुरक्षित नहीं है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 2, 2015
दूसरी ओर, लालू के 'छोटे नवाब' तेजस्वी यादव भी पिता की डगर पर आगे बढ़ रहे हैं. तेजस्वी में ट्विटर और फेसबुक पर प्रधानमंत्री को 'अंधा' बताया है. रविवार को अपने एक ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है, 'यह प्रधानमंत्री बहरा व गूंगा ही नहीं बल्कि अंधा भी है. इसके अपने सहयोगियों और पार्टी का भाई-भतीजावाद नहीं दिखता.'
यह प्रधानमंत्री बहरा व गूंगा ही नहीं बल्कि अँधा भी है. इसको अपने सहयोगियों एवं पार्टी का भाई-भतीजावाद नहीं दिखता https://t.co/b0ldMBak3E
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 1, 2015
सोमवार को अपने एक नए ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि जिस आदमी ने गंगा मैया और भगवान राम को भी धोखा दे दिया, वो आम आदमी के साथ क्या करेंगे?
जो गंगा मैया और भगवान राम से भी नहीं डरे,इनको भी धोखा दे दिया वो आम आदमी के साथ क्या करेंगे?जो भगवान राम के नहीं हुए वो बिहार के क्या होंगे?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 2, 2015
लालू प्रसाद ने अपने बेटे के इन दोनों ट्वीट को रीट्वीट भी किया है.