scorecardresearch
 

देश को अब तक का सबसे ओछा और घटिया PM मिला है: लालू

बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चार चरणों में मतदान हो चुके हैं. 5 नवंबर को 5वें और आखिरी दौर में वोटिंग होनी है, वहीं रैलियों से लेकर सोशल मीडिया पर सियासी सुर पहले से अधिक तीखे होने लगे हैं. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने नए ट्वीट में नरेंद्र मोदी को अब तक का सबसे छोटा, ओछा और घटिया पीएम बताया है.

Advertisement
X
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद

बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चार चरणों में मतदान हो चुके हैं. 5 नवंबर को 5वें और आखिरी दौर में वोटिंग होनी है, वहीं रैलियों से लेकर सोशल मीडिया पर सियासी सुर पहले से अधिक तीखे होने लगे हैं. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने नए ट्वीट में नरेंद्र मोदी को अब तक का सबसे छोटा, ओछा और घटिया पीएम बताया है.

Advertisement

महागठबंधन की जीत का दावा करने वाले लालू प्रसाद ने सोमवार को अपने नए ट्वीट में लिखा है कि देश को अब तक सबसे छोटा, ओक्षा और घटिया प्रधानमंत्री मिला है. यही नहीं, लालू ने लिखा है कि देश का संविधान नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्ष‍ित नहीं है.

दूसरी ओर, लालू के 'छोटे नवाब' तेजस्वी यादव भी पिता की डगर पर आगे बढ़ रहे हैं. तेजस्वी में ट्विटर और फेसबुक पर प्रधानमंत्री को 'अंधा' बताया है. रविवार को अपने एक ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है, 'यह प्रधानमंत्री बहरा व गूंगा ही नहीं बल्कि‍ अंधा भी है. इसके अपने सहयोगियों और पार्टी का भाई-भतीजावाद नहीं दिखता.' सोमवार को अपने एक नए ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि जिस आदमी ने गंगा मैया और भगवान राम को भी धोखा दे दिया, वो आम आदमी के साथ क्या करेंगे? लालू प्रसाद ने अपने बेटे के इन दोनों ट्वीट को रीट्वीट भी किया है.

Advertisement
Advertisement