scorecardresearch
 

सोनिया-राहुल को रैली में ना बुलाए जाने के सवाल पर भड़के लालू, बोले- कोई नहीं पूछता उन्हें

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर ऐसा बयान दिया है जिसपर सियासी बवाल मच सकता है. समस्‍तीपुर में पत्रकारों के एक सवाल पर भड़के लालू ने कहा दिया कि सोनिया और राहुल को कोई नहीं पूछता है.

Advertisement
X
राजद प्रमुख लालू प्रसाद
राजद प्रमुख लालू प्रसाद

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर ऐसा बयान दिया है जिसपर सियासी बवाल मच सकता है. समस्‍तीपुर में पत्रकारों के एक सवाल पर भड़के लालू ने कहा दिया कि सोनिया और राहुल को कोई नहीं पूछता है.

Advertisement

लालू कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम के समर्थन में प्रचार करने समस्तीपुर के कल्याणपुर पहुंचे थे, पर लालू ने हैलीपेड पर चलते चलते पत्रकारों से कहा, 'सोनिया और राहुल को अब कोई पूछ नहीं रहा है.'

हालांकि, लालू इससे पहले सोनिया गांधी की जय जयकार करते दिखे, उन्‍होंने कहा- मैडम सोनिया जी का हुक्म है कि हमारे पार्टी को, गठबंधन को जिताना है. लालू से जब एक पत्रकार ने पूछा, 'लालू जी, सोनिया और राहुल जी को आप अपने मंच पर क्यों नही बुलाते हैं? इसके जवाब में लालू ने सवाल दाग दिया कि इनको अब कोई पूछ रहा है क्या?'

आडवाणी को कहा 'पाकिस्‍तानी शरणार्थी'
लालू ने बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी पर भी निशाना साधा. लालू ने आडवाणी को 'पाकिस्तानी शरणार्थी' तक कह डाला और चुनावी सभा के मंच से ललकारते हुए बीजेपी नेता को बिहार आने की चेतावनी भी दे दी. लालू ने कहा, 'जब आडवाणी बिहार में रथ लेकर आ रहे थे तब उन्होंने कहा था कि कौन माई का लाल है, किसने दूध पिया है जो मेरे रथ को रोकेगा.'

Advertisement

लालू बोले, 'हमने आडवाणी को चुनौती दी. यहीं सांप्रदायिकता का वध किया गया. आडवाणी और सिंघल को गिरफ्तार करवाया.' लालू ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी रूपी कसाई का नाम सुनकर कसाई भी शर्माता है.'

Advertisement
Advertisement