scorecardresearch
 

चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर इस्तेमाल में लालू ने जड़ा शतक

लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव-प्रचार के लिए बिहार में हेलिकॉप्टर के इस्तेमाल में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कांग्रेस, बीजेपी और जेडीयू के सभी नेताओं को पछाड़ते हुए इस मामले में बुधवार को शतक ठोक दिया है. वे आज अपनी 101वीं उड़ान पर पटना हवाई अड्डा से रवाना हुए.

Advertisement
X
लालू प्रसाद (फाइल फोटो)
लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव-प्रचार के लिए बिहार में हेलिकॉप्टर के इस्तेमाल में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कांग्रेस, बीजेपी और जेडीयू के सभी नेताओं को पछाड़ते हुए इस मामले में बुधवार को शतक ठोक दिया है. वे आज अपनी 101वीं उड़ान पर पटना हवाई अड्डा से रवाना हुए.

Advertisement

अपने अधीन मात्र एक हेलिकॉप्टर के जरिए लालू प्रसाद लोकसभा चुनाव में अब तक 101 उड़ान भर चुके हैं.

बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जहां चुनाव प्रचार के लिए 62 उड़ानें भरी हैं, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 55 उड़ान भरकर इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उनके नेता लालू हर मामले में आगे हैं. 65 वर्ष की आयु में उनकी ऊर्जा, दमखम और उत्साह देखने लायक है, जो कि अतुल्य है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोकसभा चुनाव के अंत तक इस मामले में उनके नेता ‘दोहरा शतक’ लगाएंगे.

बीजेपी ने बिहार में चुनाव-प्रचार के लिए तीन हेलिकॉप्टर किराए पर लिया है. इनमें से एक में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने अब तक 51 उड़ानें भरी हैं.

Advertisement

बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष लाल बाबू ने अपने नेताओं को अधिक सक्रिय बताते हुए कहा कि उनकी सहयोगी पार्टी एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान भी चुनाव प्रचार के लिए एक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर उड़ान की संख्या को गिनें, तो एनडीए की झोली में करीब 180 उड़ानें आती हैं.

दूसरी तरफ, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने इस चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार के लिए अब तक मात्र 6 बार ही हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया है.

अपनी पार्टी के नेताओं के कम उड़ान भरने के बारे में पूछे जाने पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी सह उपाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने तर्क देते हुए कहा कि प्रदेश की कुल 40 सीटों में से उनकी पार्टी मात्र 12 सीटों पर चुनाव लड रही है और इसका पैसा बचाने या ईंधन बचाने से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का अधिकांश चुनाव प्रचार अभियान रोड के जरिए चल रहा है. हमारे पास पांच सीटों वाला हेलिकॉप्टर है और पार्टी के वरिष्ठ नेता इसका अब तक छह बार इस्तेमाल किया हैं.

इस बीच हेलिकॉप्टर की लगातार आवाजाही से इन दिनों पटना हवाई अड्डे के कर्मचारियों की व्यस्तता तथा हवाई अड्डे का यातायात काफी बढ गया है.

Advertisement

पटना हवाई अड्डा परिचालन प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अलग-अलग कंपनियों के और यात्रियों के बैठने की क्षमता वाले सात से नौ हेलिकॉप्टर प्रतिदिन यहां से उडान भर रहे हैं. ऐसे में यातायात भार बढना स्वाभाविक है.

गौरतलब है कि हेलिकॉप्टर के यात्रियों को ले जाने की क्षमता के अनुसार आमतौर पर एक हेलिकॉप्टर का प्रतिदिन भाडा 1.5 लाख रूपये से 2 लाख रुपये आता है.

Advertisement
Advertisement