scorecardresearch
 

आज कल्याणपुर समेत 7 जगहों पर लालू करेंगे चुनावी सभा

बीते दिनों राघोपुर रैली के जरिए चुनावी प्रचार का शंखनाद करने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद शुक्रवार को एक के बाद एक लगातार सात सभाओं को संबोधित करेंगे. इस ताबड़तोड़ कार्यक्रम के दौरान लालू का पहला प्रभाव कल्याणपुर होगा.

Advertisement
X
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद

बीते दिनों राघोपुर रैली के जरिए चुनावी प्रचार का शंखनाद करने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद शुक्रवार को एक के बाद एक लगातार सात सभाओं को संबोधित करेंगे. इस ताबड़तोड़ कार्यक्रम के दौरान लालू का पहला प्रभाव कल्याणपुर होगा.

Advertisement

लाल प्रसाद की ये रैलियां ऐसे समय में हो रही हैं, जब गुरुवार को ही चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आयोग ने प्रथम दृष्टया आरजेडी प्रमुख को राघोपुर रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है.

शुक्रवार को लालू प्रसाद सबसे पहले कल्याणपुर में चुनावी सभा को संबोधि‍त करेंगे. इसके बाद वह वारिसनगर जाएंगे. आरजेडी प्रमुख का तीसरा पड़ाव जितवारपुर और फिर दलसिंघसराय होगा. वह महमदपुर सकरा, मोहनपुर और फिर आखिर में भगवानपुर (बछवाड़ा) में चुनाव प्रचार करेंगे.

लालू के खि‍लाफ दर्ज है एफआईआर
गौरतलब है कि कथित जातिसूचक टिप्पणियां करने के लिए बिहार में मंगलवार को ही लालू के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. आरजेडी प्रमुख ने राघोपुर से अपना प्रचार शुरू करते हुए कथित तौर पर कहा था कि विधानसभा चुनाव पिछड़ी जातियों और अगड़ी जातियों के बीच सीधी लड़ाई है. उन्होंने यादवों और अन्य पिछड़ा वर्गों से बीजेपी नीत एनडीए को परास्त करने के लिए धर्मनिरपेक्ष गठबंधन का साथ देने का आह्वान किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement