scorecardresearch
 

RJD चीफ लालू यादव ने की दूसरी बार 'शादी'

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपनी सारण संसदीय सीट राबड़ी देवी को सौंपने पर उनके गले में जयमाला डालने के साथ दूसरी बार शादी की रस्म निभाई है.

Advertisement
X
लालू यादव
लालू यादव

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपनी सारण संसदीय सीट राबड़ी देवी को सौंपने पर उनके गले में जयमाला डालने के साथ दूसरी बार शादी की रस्म निभाई है.

Advertisement

सारण जिला के गरखा प्रखंड अंतर्गत रायपुरा गांव में शुक्रवार शाम आयोजित एक जनसभा के दौरान अपनी सारण सीट को राबड़ी को सौंपने पर लालू ने उनके गले में जयमाला डालकर दूसरी बार शादी की रीत निभाई.

लालू ने जनसभा में मौजूद लोगों के सामने राबडी के गले में माला डालते हुए कहा कि वह उनके सामने दूसरी बार शादी की रीत निभा रहे हैं. लालू ने भोजपुरी भाषा में लोगों से कहा कि चूंकि उनकी शादी कम उम्र में सत्तर के दशक में हो गई थी और उस समय जयमाल की प्रथा उतनी प्रचलित नहीं थी, इसलिए वे आज ऐसा कर रहे हैं.

यह सब लालू के छोटे पुत्र तेजप्रताप यादव की उपस्थिति में हुआ और राजद सुप्रीमो के ऐसा करने पर लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे. लालू जो कि पिछले लोकसभा चुनाव में सारण संसदीय सीट से सांसद रहे थे, चारा घोटाला के एक मामले में सजा पाने की वजह 11 वर्षों तक चुनाव नहीं लड़ पाने के कारण उन्होंने अपनी पत्‍नी राबड़ी देवी को सारण संसदीय सीट से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.

Advertisement
Advertisement