scorecardresearch
 

बोले लालू-राबड़ी, दंगाई और देश को जलाने वाला शख्‍स है नरेंद्र मोदी

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर विरोधियों के जुबानी हमले जारी हैं. इस कड़ी में ताजा हमला किया है राजद मुखिया लालू प्रसाद और उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी ने. लालू-राबड़ी ने आज सारण लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी को दंगाई और देश को जलाने वाला शख्‍स करार दिया. राबड़ी सारण सीट से उम्‍मीदवार हैं.

Advertisement
X
लालू-राबड़ी की फाइल फोटो
लालू-राबड़ी की फाइल फोटो

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर विरोधियों के जुबानी हमले जारी हैं. इस कड़ी में ताजा हमला किया है राजद मुखिया लालू प्रसाद और उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी ने. लालू-राबड़ी ने आज सारण लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी को दंगाई और देश को जलाने वाला शख्‍स करार दिया. राबड़ी सारण सीट से उम्‍मीदवार हैं.

Advertisement

लालू ने अपने समर्थकों और मतदाताओं को देश बचाने के नाम पर गुजरात के सीएम मोदी को पीएम बनने से रोकने की भी अपील की. राबड़ी देवी ने भी इशारों-इशारों में मोदी और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पर जमकर निशाना साधा.

लालू ने कहा, 'यह चुनाव देश को बचाने वाला चुनाव है. गुजरात का दंगाई नरेंद्र मोदी देश को जलाना चाहता है. दिल्ली की गद्दी पर बैठने के लिये भाई-भाई में नफरत फैलाने वाला है. गुजरात के कारण देश का नाम खराब हुआ है. देश की एकता और भाईचारा को चुनौती दी गई है. आप सभी सावधान हो जाइए. बिहार की सभी 40 सीट यूपीए को दीजिए, देश को बचाइये और दंगाई-बलवाई मोदी को रोकिए.'

वहीं, राबड़ी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'देश पर दंगाई हावी हो गया है. किसी को जेल भेज रहा है तो किसी को पाकिस्तान भेज रहा है, लेकिन लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है. आपको मुंहतोड़ जवाब देना होगा. जिसे जाना होगा, वो खुद देश और बिहार छोड़कर चला जाएगा.'

Advertisement
Advertisement