scorecardresearch
 

लालू प्रसाद ने शेयर किया डबस्मैश, फिर उतारी PM मोदी की नकल

बिहार के चुनावी संग्राम के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने एक डबस्मैश जारी करके नया रंग जमा दिया है. लालू ने मोदी के भाषण का डबस्मैश शूट किया और उसे यूट्यूब पर पोस्ट किया. बाद में उसे उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी किया.

Advertisement
X

बिहार के चुनावी संग्राम के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने एक डबस्मैश जारी करके नया रंग जमा दिया है. लालू ने मोदी के भाषण का डबस्मैश शूट किया और उसे यूट्यूब पर पोस्ट किया. बाद में उसे उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी किया.

Advertisement

लालू प्रसाद ने डबस्मैश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की नकल उतारी है. साथ ही मोदी के 'अच्छे दिन' वाले नारे पर तंज भी कसा है.

बता दें कि इसके पहले लालू ने ट्वीट करके मोदी से कहा था कि- बकैती बहुत हो चुकी. भाषणों से जनता का पेट नहीं भरता. साथ ही उन्होंने मोदी के तमाम चुनावी वादों पर भी सवाल उठाए. इसके पहले लालू यादव एक चुनावी सभा में भी पीएम मोदी की नकल उतार चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement