बिहार के चुनावी संग्राम के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने एक डबस्मैश जारी करके नया रंग जमा दिया है. लालू ने मोदी के भाषण का डबस्मैश शूट किया और उसे यूट्यूब पर पोस्ट किया. बाद में उसे उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी किया.
लालू प्रसाद ने डबस्मैश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की नकल उतारी है. साथ ही मोदी के 'अच्छे दिन' वाले नारे पर तंज भी कसा है.
क्या हुआ तेरा वादा ,वो कसम वो इरादा, वादे है वादों का क्या, चुनाव जीत गए उसके बाद तू कौन और तेरा क्या #LaluDubsmash
https://t.co/M23l6Q0yHf
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 2, 2015
बता दें कि इसके पहले लालू ने ट्वीट करके मोदी से कहा था कि- बकैती बहुत हो चुकी. भाषणों से जनता का पेट नहीं भरता. साथ ही उन्होंने मोदी के तमाम चुनावी वादों पर भी सवाल उठाए. इसके पहले लालू यादव एक चुनावी सभा में भी पीएम मोदी की नकल उतार चुके हैं.