scorecardresearch
 

लालू ने पूछा- कौन है PETA, अब हम 50 हजार टमटम निकालेंगे

बिहार में आरजेडी के चुनाव प्रचार में टमटम के खिलाफ PeTA की चिट्ठी पर पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है. लालू प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा है कि PETA पहले यह बताए कि लालू यादव के चुनाव प्रचार के साथ ही टमटम में घोड़ों का प्रयोग शुरू हुआ या सदियों से होता आ रहा है? और तब पेटा कहां थी.

Advertisement
X
लालू प्रसाद की फाइल फोटो
लालू प्रसाद की फाइल फोटो

बिहार में आरजेडी के चुनाव प्रचार में टमटम के खिलाफ PETA की चिट्ठी पर पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है. लालू प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा है कि PETA पहले यह बताए कि लालू यादव के चुनाव प्रचार के साथ ही टमटम में घोड़ों का प्रयोग शुरू हुआ या सदियों से होता आ रहा है? और तब पेटा कहां थी.

Advertisement

लालू प्रसाद ने पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पेटा को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने प्रचार से टमटम नहीं निकाल सकते. लालू ने कहा, 'कौन है ये पेटा? अब हम 50,000 टमटम निकालेंगे.'

ट्विटर पर लालू ने पेटा से पूछा है कि रेसकोर्स में जब अमीरों के शर्तों पर घोड़े दौड़ते हैं तो PETA के पेट में दर्द क्यों नहीं होता? क्या लिखा है पेटा ने चिट्ठी में
गौरतलब है कि पेटा (पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ ऐनीमल्स) और एनिमल वेल्फेयर पार्टी (एडब्ल्यूपी) ने घोड़ों से चलने वाले टमटम के प्रयोग पर रोक लगाए जाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के वास्ते चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा है. पेटा इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूर्वा जोशीपुरा ने कहा है कि राजनीतिक दल प्रचार में पशुओं का इस्तेमाल न करें. उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से चुनाव प्रचार के लिए टमटम के प्रयोग की अपनी योजना को रद्द करने की अपील करने के साथ निर्वाचन आयोग से भी इस पर रोक लगाए जाने के लिए चिट्ठी लिखी है.

Advertisement
Advertisement