बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से गले मिल रहे हों, लेकिन नीतीश के राजनीतिक साथी लालू प्रसाद केजरीवाल का नाम सुनते ही भड़क जाते हैं. गुरुवार को छपरा में लालू केजरीवाल की नाम पर न सिर्फ भड़के बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि सभी आएंगे, सभी जाएंगे.
लालू प्रसाद एक कार्यक्रम में शरीक होने गरखा पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल को साथी बनाने और उनके साथ मंच साझा करने को लेकर सवाल किया गया तो लालू भड़क गए . उन्होंने कहा, 'सभी आएंगे, सभी जाएंगे. सब अलग-अलग घूम रहा है. अलग-अलग घूमकर काम करेगा.'
यही नहीं, केजरीवाल द्वारा 3 अक्टूबर 2013 के ट्वीट के बारे में जब उनसे पूछा गया तो लालू ने अपने अंदाज में जवाब दिया, 'सब मुझ पर ही निशाना साधते हैं.' लालू प्रसाद ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार को हाल ही दिए कए विशेष पैकेज पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सब धोखा है. हवा हवाई बात है.