scorecardresearch
 

पहले राहुल लालू से और अब लालू राहुल से हुए नाराज

बिहार चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे करीब आती जा रही हैं महगठबंधन के दो प्रमुख दलों, कांग्रेस और आरजेडी के शीर्ष नेताओं के रूठने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

बिहार चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे करीब आती जा रही हैं महगठबंधन के दो प्रमुख दलों, कांग्रेस और आरजेडी के शीर्ष नेताओं के रूठने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

पहले राहुल हुए थे नाराज
पहले लालू प्रसाद यादव के बीफ वाले बयान और फिर चुनावों को अगड़ों-पिछड़ों की लड़ाई बताने से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नाराज हो गए थे. जिसके बाद कांग्रेस ने फैसला किया था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी लालू प्रसाद यादव के साथ मंच साझा नहीं करेंगे.

अब लालू नाराज हुए राहुल से
अब खबर आ रही है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राहुल गांधी से नाराज हो गए हैं. सूत्र बताते हैं राहुल ने एक चुनावी सभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी लेकिन उन्होंने लालू का जिक्र तक करना मुनासिब नहीं समझा. इस बारे में जब लालू से सवाल किया गया तो लालू ने कहा, 'पूरी दुनिया मेरा नाम लेती है, को ले या ना ले.'

सुरजेवाला को भुगतना पड़ा लालू का गुस्सा
लालू यहीं नहीं रुके उन्होंने पटना आए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के साथ साझा प्रेस कांन्फ्रेंस करने से भी मना कर दिया. जिसके चलते सुरजेवाला को पटना में लिखित स्टेटमेंट जारी करना पड़ा. गठबंधन की इज्जत बचाने के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रेसीडेंट अशोक चौधरी ने लालू के साथ प्रेस कांन्फ्रेंस की.

Advertisement

कितनी लंबी चलेगी लालू की नाराजगी
दरअसल लालू की नाराजगी कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से है जिसके चलते वो दिल्ली से आए किसी भी कांग्रेसी नेता को भाव नहीं दे रहे. लालू के अड़ियल रवैये के चलते अब रणदीप सुरजेवाला पटना से बैरंग वापस लौटेंगे. देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से लालू की ये नाराजगी कब तक चलेगी.

इस बीच खबर है कि सोनिया  गांधी के घर पर बैठक हुई . जिसके बाद तय किया गया कि बीफ और अगड़े-पिछड़े के मुद्दे पर लालू यादव के बयान के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी लालू के साथ मंच साझा नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement