बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि समस्त बिहारवासियों को इस जीत के लिए धन्यवाद. बिहार ने देश की राजनीति को एक नया मोड़ दिया है.
लालू ने ट्विटर पर लिखा है, 'गरीबों, मजलूमों, उपेक्षितों और समस्त बिहारवासियों को मैं नतमस्तक होकर इस जीत के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं. बिहार के गरीब, पिछड़े और दलितों ने देश की राजनीति को एक नया और सुखद मोड़ दिया है.'
बिहार के गरीब-गुरबों,उत्पीड़ितों,पिछड़े-दलितों ने देश की राजनीति को एक नया व सुखद मोड़ दिया है. जनता के इस अभूतपूर्व समर्थन को नमन करता हूँ
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 8, 2015
Celebration outside CM Nitish Kumar's residence in Patna after trends show Mahagatbandhan leading #BiharResults pic.twitter.com/ZRp3nzgNAB
— ANI (@ANI_news) November 8, 2015