scorecardresearch
 

बिहारवासियों को मैं कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं: लालू

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जीत मिलती देख राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि समस्त बिहारवासियों को इस जीत के लिए धन्यवाद. बिहार ने देश की राजनीति को एक नया मोड़ दिया है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव ने लोगों को बधाई दी
लालू प्रसाद यादव ने लोगों को बधाई दी

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि समस्त बिहारवासियों को इस जीत के लिए धन्यवाद. बिहार ने देश की राजनीति को एक नया मोड़ दिया है.

लालू ने ट्विटर पर लिखा है, 'गरीबों, मजलूमों, उपेक्षितों और समस्त बिहारवासियों को मैं नतमस्तक होकर इस जीत के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं. बिहार के गरीब, पिछड़े और दलितों ने देश की राजनीति को एक नया और सुखद मोड़ दिया है.'

Advertisement

नकारात्मक बयान पड़े भारी
जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख के नकारात्मक बयानों ने राजग के ही खिलाफ काम किया. आरएसएस प्रमुख का आरक्षण संबंधी बयान भी उनके खिलाफ साबित हुआ.

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी सरकार और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जैसे नेताओं की हार है, जो पूरी तरह चुनाव प्रचार में शामिल थे. यह महागठबंधन और नीतीश कुमार के विकास कार्य की जीत है. यह एक कड़ा और सीधा मुकाबला था.

लालू-नीतीश के घर के बाहर जश्न
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जनता दल (युनाइटेड), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यालयों में जश्न शुरू हो गया है. लोग मिठाइयां बांट रहे हैं और आतिशबाजी कर रहे हैं. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के घर के सामने कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement