बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं के बीच जुबानी जंग उतनी ही तेज होती जा रही है. हलफनामे को लेकर उठे विवाद और बयानबाजी पर अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान से सवाल किया है.
तेजस्वी ने पटलवार करते हुए कहा कि रामविलास पासवान ने अपने चुनावी हलफनामे में कौन सी पत्नी का नाम लिखा है, चिराग पासवान पगले इसका जवाब दें फिर वह उनकी बात करें.
चिराग पासवान ने मंगलवार को आरजेडी प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा था कि हलफनामा देखने के बाद उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि लालू प्रसाद का सबसे छोटा बेटा कौन है. बता दें कि चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में लालू प्रसाद के बड़े बेटे की उम्र 25 साल है जबकि छोटे बेटे तेजस्वी की उम्र 26 साल है.