scorecardresearch
 

नीतीश का राजतिलक करने के बाद बोले लालू- बिहार की जनता ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में महागठबंधन को मिली भारी बढ़त के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और नीतीश कुमार एक-दूसरे के गले मिले और एक-दूसरे को बधाई दी. नीतीश कुमार लालू यादव के घर पर पहुंचे और दोनों नेता गले मिलकर मीडिया के सामने आए. लालू यादव ने नीतीश का राजतिलक किया और कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.

Advertisement
X
जीत के बाद लालू से मिले नीतीश
जीत के बाद लालू से मिले नीतीश

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में महागठबंधन को मिली भारी बढ़त के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और नीतीश कुमार एक-दूसरे के गले मिले और एक-दूसरे को बधाई दी. नीतीश कुमार लालू यादव के घर पर पहुंचे और दोनों नेता गले मिलकर मीडिया के सामने आए. लालू यादव ने नीतीश का राजतिलक किया और कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.

इस मौके पर लालू प्रसाद ने राज्य की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सूपड़ा साफ कर दिया है. लालू ने कहा, 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास और तरक्की करेंगे तथा किसान, मजदूर, पिछड़े समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाएगा.'

इसके बाद नीतीश कुमार के आवास पर महागठबंधन के संवाददाता सम्मेलन में लालू यादव ने कहा कि बिहार जीता अब दिल्ली पर चढ़ाई करेंगे. लालू ने कहा कि देश में कट्टरवाद को बढ़ावा देने वाली बीजेपी और आरएसएस के लिए ये संदेश है और नरेंद्र मोदी को अब दिल्ली में एक भी दिन सत्ता में नहीं रहना चाहिए. लालू ने कहा कि हम जनआंदोलन चलाएंगे और दिल्ली पर चढ़ाई करेंगे.

उन्होंने फिर दोहराया कि भाजपा को देश की गद्दी पर रहना देश हित में नहीं है, इस कारण 10 दिनों बाद नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से एक जन आंदोलन शुरू करेंगे.

लालू ने मजाकिया लहजे में कहा कि चुनाव परिणाम यह साबित करता है कि उनका एक्जिट पोल सबसे सही था. उनके सामने सभी एक्जिट पोल फेल हो गए.

इनपुट...IANS.

Advertisement
Advertisement