पहली बार नहीं है, जब किसी नेता ने सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल उतारी है. लेकिन लालू की मिमिक्री में कुछ तो बात है जो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
दरअसल प्रधानमंत्री ने बड़े ही नाटकीय अंदाज में बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था. लालू ने बुधवार को पटना रैली में इसी पर अपने चिर-परिचित अंदाज में चुटकी ली.
'नहीं तो नस फट जाएगी मोदी जी'
प्रधानमंत्री की नकल उतारते हुए उन्होंने गर्दन मटकाते हुए कहा, 'क्या बोले थे. भाइयों बहनों, भाइयों
बहनों.' PM के अंदाज की नकल करते हुए वे आगे बोले, 'बिजली आई? बिजली मिली? अरे मोदीजी
सही से बोलो नहीं तो नस फट जाएगा यहां का.'
लालू के हर एक वाक्य पर पब्लिक ठहाके लगाती रही. फिर बिहार के लिए पैकेज के ऐलान करते वक्त मोदी के अंदाज और भाव-भंगिमा की नकल करते हुए बोले, 'ऐसा कोई प्रधानमंत्री देखा क्या हम लोगों ने. 50 करोड़...70 करोड़...90 करोड़...कितना दें...ओओओओ.' इसके बाद तो लगा कि पब्लिक में भूचाल सा आ गया हो. लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए.
लालू ने आगे कहा, 'विद्यार्थी परिषद का लड़का आगे बैठकर..मोदी मोदी मोदी. हम लोग नहीं समझते हैं? गजब हाल है भाई.'