scorecardresearch
 

चिड़िया की तरह चहक रहे हैं पासवान, पहले अपना घर देखें: लालू

बिहार में महागठबंधन से सपा के अलग हो जाने के बाद जहां बीजेपी अपनी जीत का दावा मजबूत मान रही है तो लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान समेत बीजेपी के सभी सहयोगियों ने इसे फ्लॉप गठबंधन बताया है.

Advertisement
X
लालू ने पासवान को दी नसीहत
लालू ने पासवान को दी नसीहत

बिहार में महागठबंधन से सपा के अलग हो जाने के बाद जहां बीजेपी अपनी जीत का दावा मजबूत मान रही है तो लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान समेत बीजेपी के सभी सहयोगियों ने इसे फ्लॉप गठबंधन बताया है.

Advertisement

 



मुलायम सिंह यादव को मनाने के लिए दिल्ली आए लालू प्रसाद यादव से जब राम विलास पासवान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने ही अंदाज में पासवान को नसीहत दे डाली और कहा, 'राम विलासविलास पासवान जो चहक रहे हैं चिड़िया की तरह...मौसम वैज्ञानिक. वो पहले अपना घर देखें ना.'

Advertisement
Advertisement