पोलिंग बूथ पर बिना इजाजत घुसने और ईवीएम मशीन को नुकसान पहुंचाने के आरोप में बिहार के पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिला अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
जिला प्रशासन ने बताया कि पटना जिले के डेहरी गांव के एक पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी ने इसके बारे में लिखित शिकायत दी थी जिसके बाद लालू यादव की बेटी मीसा भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, मीसा भारती ने इन आरोपों से इनकार किया है.
आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि हमारी पार्टी ने भी एक एफआईआर दर्ज कराया है. पार्टी ने आरोप है कि मीसा भारती के साथ बदसलूकी की गई और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश भी हुई.
गौरतलब है कि गुरुवार को बिहार के 7 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए.