बिहार में सत्ताधारी जदयू ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सत्ता में वापस लौटने के सपने को आज ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपनो जैसा’ बताया.
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद शिवानंद तिवारी ने बुधवार को संवाददताओं को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव को प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण चुनाव बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के प्रदेश में सत्ता में वापस लौटने को ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपनो जैसा’ बताया. तिवारी ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव पर पूरे देश और विदेश की नजर है क्योंकि पिछले पांच साल के दौरान प्रदेश की राजग सरकार ने जनता के साथ किए गए अपने वादे को निभाते हुए प्रदेश का भौतिक तौर पर विकास करने के साथ यहां जो समाजिक बदलाव लाया है और उसे लोग महसूस भी कर ही रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह वे दावा नहीं कर सकते कि बिहार जातिवाद की संकीर्ण मानसिकता से पूरी तरह मुक्त हो गया है, लेकिन यहां लोगों के इतना जरूर परिवर्तन आया है कि अब विकास को भी वे महत्व देने लगे हैं. इसलिए प्रदेश का यह पहला चुनाव होगा, जिसमें विकास भी एक मुद्दा बना है और इस बार बिहार में लोग विकास के नाम पर वोट डालेंगे. {mospagebreak}
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार के कार्यकाल में जो काम हुए है उसकी चर्चा आज देश-विदेश में है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के प्रतीक बन गए हैं. वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जंगलराज और अराजकता के प्रतीक बन गए हैं. तिवारी ने विधानसभा चुनाव में मुख्यरूप से मुकाबला नीतीश द्वारा प्रदेश में लायी गयी विकास की रौशनी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पिछले पंद्रह वर्षों के जंगलराज और अराजकता वाले माहौल के बीच बताया.
जदयू प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को प्रदेश में सबसे लंबी अवधि तक शासन करने का मौका दिया फिर भी उन्होंने इसे बर्बाद करने का ही काम किया और अब जनता ने उन्हें नकार दिया है तो प्रदेश में सत्ता में आने पर विकास करने की बातकर हवा में महल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यरूप से राजग और राजद-लोजपा गठबंधन के बीच मुकाबला बताते हुए तिवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की पूर्व में ही हवा निकल चुकी है. कांग्रेसी नेताओं द्वारा बिहार की राजग सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप पर जदयू प्रवक्ता ने कहा उन्हें केंद्र सरकार की नाक तले दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए किए गए प्रबंधन में व्याप्त भ्रष्टाचार नजर नहीं आता. {mospagebreak}राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अपनी पत्नी राबडी देवी के मुकाबले राघोपुर और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने कहा कि राबडी से राघोपुर में मुकाबला करने के लिए जदयू नेता सतीश कुमार ही काफी हैं. लालू द्वारा अपनी पत्नी राबड़ी देवी को ‘नारी नहीं चिंगारी’ बताए जाने पर तिवारी ने कहा कि अगर वह चिंगारी नहीं होती तो पिछले चुनावों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य सत्तापक्ष के नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग नहीं करती.
जदयू सहित विभिन्न दलों में टिकट नहीं मिलने पर जारी हंगामे और विरोध के तरीके को उचित नहीं बताते हुए तिवारी ने कहा कि जिसे टिकट के निर्धारण का लोगों ने अधिकार दिया है उससे कुछ मामलों में चूक हो सकती है. उन्होंने इस चुनाव को बिहार के लिए एक परीक्षा बताते हुए जदयू कार्यकार्ताओं से कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व होना चाहिए और लोगों को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी के कार्यकाल के दौरान प्रदेश से जंगल राज का खात्मा कर राज्य में कानून-व्यवस्था कायम की और विकास की शुरूआत हुई.