scorecardresearch
 

लालू का आत्मविश्वास डगमगा गया है: राजग

बिहार में सत्ताधारी गठबंधन राजग में शामिल भाजपा और जदयू ने विधानसभा चुनावों के लिए राजद द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में राबड़ी देवी को दो स्थानों से टिकट दिये जाने को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का आत्मविश्वास डगमगा जाना बताया है.

Advertisement
X

बिहार में सत्ताधारी गठबंधन राजग में शामिल भाजपा और जदयू ने विधानसभा चुनावों के लिए राजद द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में राबड़ी देवी को दो स्थानों से टिकट दिये जाने को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का आत्मविश्वास डगमगा जाना बताया है.

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दो विधानसभा क्षेत्रों राघोपुर और सोनपुर से टिकट देकर राजद ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि लालू को भी जब हार का पूर्वानुमान हो जाता है तो वह खुद भी दो स्थानों से चुनाव लड़ते हैं.

2009 में संपन्न लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि लालू उक्त चुनाव में पाटलीपुत्र और सारण संसदीय क्षेत्र से खड़े हुए थे जिसमें से एक में उनकी कथित तौर पर शर्मनाक हार हुई जबकि दूसरे संसदीय क्षेत्र सारण से वह बहुत मुश्किल से चुनाव जीत पाये.

उन्होंने कहा कि 2005 के विधानसभा चुनाव में राघोपुर में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और जदयू प्रत्याशी सतीश कुमार के बीच कांटे की टक्कर हुई थी और राबड़ी ने 5200 से अधिक मतों से ही जदयू के कुमार को पराजित किया था.{mospagebreak}बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी की निश्चित तौर पर हार होने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा ने यहां राजद के खिलाफ जमीन से जुड़े नेता विजय कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने बिहार विधानसभा के तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए अपनी पार्टी के 60 प्रत्याशियों की सोमवार को सूची जारी की जिसमें अपनी पत्नी राबड़ी देवी के दो विधानसभा क्षेत्र राघोपुर और सोनपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा की.

Advertisement

राजग के दूसरे घटक दल जदयू ने भी भाजपा की तरह राजद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लालू प्रसाद हताशा के शिकार हो गये हैं और उनका विश्वास डगमगा गया है. जदयू प्रवक्ता शंभूनाथ ने कहा कि राबड़ी देवी को दो स्थानों पर टिकट देने का अर्थ है कि लालू को जनता पर भरोसा नहीं है. अपने निजी स्वार्थ के लिए वह समर्पित कार्यकर्ताओं की बलि चढ़ाने में भी संकोच नहीं कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनावों में जनता लालू को नकार देगी.

Advertisement
Advertisement