scorecardresearch
 

दिल्ली कैंट में 4 ईवीएम मशीनों में खराबी: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली कैंट की चार ईवीएम मशीनों में खराबी का मामला उठाया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली कैंट की चार ईवीएम मशीनों में खराबी पाई गई है. कोई भी बटन दबाने पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाली लाइट जलती थी.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली कैंट की चार ईवीएम मशीनों में खराबी का मामला उठाया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली कैंट की चार ईवीएम मशीनों में खराबी पाई गई है. कोई भी बटन दबाने पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाली लाइट जलती थी.

Advertisement

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह मामला ईवीएम मशीनों की जांच में सामने आया है. गौरतलब है कि केजरीवाल ने दो दिन पहले इसी मुद्दे पर चुनाव आयोग के सामने अपनी राय रखी थी. केजरीवाल ने चुनाव आयोग से ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताई थी.

इसके बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल को निष्पक्ष चुनाव को लेकर आश्वासन दिया था. केजरीवाल ने अपने समर्थकों से अपील की थी कोई वोटर आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह वाले बटन को दबाता है और बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाली बटन की लाइट जलती है, तो तुरंत अधिकारियों को सूचित करें.

Advertisement
Advertisement