scorecardresearch
 

महाराष्ट्र व हरियाणा चुनाव के नतीजों में छुपे हैं सियासी पार्टियों के लिए सबक

महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों से अब यह साफ हो चुका है कि लोकसभा चुनाव से पहले देश में जो मोदी लहर उठी थी, वह अब भी बरकरार है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह अलग बात है कि महाराष्ट्र में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए किसी और पार्टी का दामन थामना पड़ेगा.

Advertisement
X
बीजेपी के 'चाणक्य' अमित शाह
बीजेपी के 'चाणक्य' अमित शाह

महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों से अब यह साफ हो चुका है कि लोकसभा चुनाव से पहले देश में जो मोदी लहर उठी थी, वह अब भी बरकरार है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह अलग बात है कि महाराष्ट्र में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए किसी और पार्टी का दामन थामना पड़ेगा.

कुल मिलाकर यह चुनाव हर सियासी पार्टी के लिए कुछ न कुछ सबक जरूर छोड़ गया है. यहां इस बात की पड़ताल करने की कोश‍िश की गई है कि आख‍िर इन नतीजों से पार्टियों के लिए क्या संदेश निकलकर आया...

Advertisement

महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे इसलिए काफी अहम हो जाते हैं, क्योंकि वहां चुनाव से ठीक पहले दो पुराने गठबंधन अचानक टूट गए. इसके बाद वहां की सभी बड़ी पार्टियों ने अपना-अपना दमखम आजमाया.

1. BJP: महाराष्ट्र में बीजेपी अपने दम पर शतक जड़कर प्रदेश में अपनी जड़ें मजबूत करती दिख रही है. बीजेपी की कामयाबी ने कार्यकर्ताओं में भी जोश पैदा कर दिया है. बीजेपी ने श‍िवसेना से गठबंधन तोड़कर जो रिस्क लिया, उसका उसे फायदा ही मिला. बीजेपी के लिए सबक यही है कि उसे अपने नए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर हाल में भरोसा बरकरार रखना होगा और आने वाले चुनावों में भी उनकी रणनीति को ही तरजीह देनी होगी. साथ ही अगर कुछ ज्यादा हासिल करना है, तो ऐसे ही जोख‍िम उठाने को भी तैयार रहना होगा.

2. श‍िवसेना: श‍िवसेना के लिए सबक यही है कि सियासत में अपनी जिद छोड़कर लहरें पढ़ना और फिर उसी के हिसाब से चलना कहीं ज्यादा फायदेमंद होता है. यह अलग बात है कि बीजेपी से अलग होने के बाद भी श‍िवसेना का आधार कमजोर नहीं हुआ. इसके बावजूद, अति महत्वाकांक्षा पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है.

Advertisement

3. कांग्रेस: कांग्रेस पर प्रदेश में कुशासन और घोटालों के आरोप लगते रहे, जबकि पार्टी ने अपना पूरा ध्यान केवल नेतृत्व बदलने तक ही सीमित रखा. कांग्रेस के लिए सबक लोकसभा चुनाव जैसा ही है. जनता विकास और सुशासन चाहती है. केवल आरोपों से पल्ला झाड़ लेने भर से पब्लि‍क का भरोसा जीतना नामुमकिन है.

4. NCP: एनसीपी के लिए सबक यही है कि उसे जनता के बीच अपनी छवि और बेहतर बनानी होगी. केवल चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस जैसी पार्टी से अलग होना कोई ज्यादा फायदेमंद सौदा नहीं है. हालांकि प्रदेश में उसकी जमीन ख‍िसकी नहीं है.

5. MNS: एमएनएस और राज ठाकरे के लिए सबसे बड़ा सबक यही है कि 'मराठी मानुष' के पैरोकार बनने के क्रम में नफरत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल कतई जरूरी नहीं है. बदलते दौर में पब्ल‍िक को लंबे वक्त तक भरमाकर नहीं रखा जा सकता है.

हरियाणा में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. इस प्रदेश के नतीजों में भी सियासी पार्टियों के लिए कुछ सबक हैं.

1. BJP: भले ही प्रदेश में बीजेपी में सीएम पद का कोई दमदार चेहरा नहीं था, फिर भी पार्टी ने मोदी लहर के सहारे सत्ता हासिल कर ली है. मैसेज साफ है कि जनता विकास के नाम पर बीजेपी पर भरोसा जता रही है. उसे आने वाले वक्त में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही होगा.

Advertisement

2. कांग्रेस: सत्ता से बेदखल होने जा रही कांग्रेस के लिए सबक यही है कि उसे आने वाले चुनावों में भी ईमानदारी के पेपर में जनता से और अच्छे मार्क्स पाने होंगे. इसके बिना अपने वाले दौर में उसके लिए और भी ज्यादा मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

3. INLD: पार्टी ने 20 के करीब आंकड़े लाकर अपनी जमीन तो बरकरार रखी, पर उसे उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली. उसके लिए सबक यही है कि विस्तार करने से पहले यह सोचना ज्यादा अहम है कि जमीन मजबूत कैसे की जाए.

4. HJC(BL): पार्टी के लिए आने वाला दौर कहीं ज्यादा कठिन साबित हो सकता है.

अब झारखंड और जम्मू-कश्मीर के अलावा संभवत: दिल्ली में भी चुनाव होंगे. ऐसे में बड़ी सियासी पार्टियों को सबक लेकर अपनी चाल व चेहरे पर पैनी नजर रखनी होगी, नहीं तो ये जो पब्लि‍क है...

Advertisement
Advertisement