महाराष्ट्र और हरियाणा में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ. इस दौरान हरियाणा में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और ऐतिहासिक लगभग 76 फीसदी मतदान के आंकड़े को छुआ. महाराष्ट्र में भी 64 फीसदी वोटिंग हुई.
08:45 PM- हरियाणा में रिकॉर्ड 75.9 फीसदी वोटिंग
08:16 PM- हरियाणा में शाम साढ़े सात बजे तक रिकॉर्ड 75.5 फीसदी मतदान
07:05 PM- महाराष्ट्र में कुल 64 फीसदी वोट डाले गए
06:51 PM- गुड़गांव में शाम 6:30 बजे तक 67.5 फीसदी मतदान
06:30 PM- हरियाणा में शाम 6:10 तक 73 फीसदी मतदान. वोटिंग जारी. महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 55 फीसदी मतदान.
06:15 PM- हरियाणा में शाम 6 बजे तक 72.6 फीसदी वोटिंग
05:55 PM- मुंबई में 5:30 बजे तक 46 फीसदी मतदान
05:44 PM- महाराष्ट्र में 4 बजे तक मतदान का प्रतिशत- जलना में 49.10, लातुर में 52, गोंडिया 65, कोल्हापुर 55, उस्मानाबाद 49, बोइसर 52, नासिक 39, चंद्रपुर में 49.23 फीसदी वोटिंग.
05:36 PM- गढ़चिरौली में पोलिंग पार्टी पर नक्सली हमला
05:34 PM- हरियाणा में 5:30 बजे तक 68.1 फीसदी मतदान. अब तक पड़े हैं 1 करोड़ 10 लाख 36 हजार 548 वोट. यमुना नगर में 75.8, कुरुक्षेत्र में 75.7, फतेहाबाद 74.3, मेवात 73.1, सिरसा में 72.5, जिंद 71.5, पलवल 69.7, भिवानी 69.3, हिसार 68.4, महेंद्रगढ़ 68.3, अंबाला 68.1, रेवाड़ी 66.5, पानीपत 66.2, रोहतक 65.8, करनाल 65.6, सोनीपत 65, झज्जर 63.6, पंचकुला 62, गुड़गांव 59.6, फरीदाबाद 52.7
05:15 PM- हरियाणा में साढ़े 4 बजे तक 65 फीसदी मतदान. चुनावी हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों समेत 32 घायल.
04:35 PM- हरियाणा मेें चार बजे तक 60 फीसदी मतदान
04:00 PM- हरियाणा में 3 बजकर 55 मिनट तक 59.7 फीसदी वोटिंग. कुरुक्षेत्र में 68.4, फतेहाबाद में 67.5, यमुना नगर में 66.4, मेवात में 65.8, कैथल में 65.6, सिरसा में 64.6, पलवल में 64.3, जींद में 63.9, हिसार में 60, महेंद्रगढ़ (नारनौल) में 60, अंबाला में 59.7, भिवानी में 58.9, रेवाड़ी में 58.9, करनाल में 58.6, रोहतक में 57.4, पानीपत में 57.3, पंचकुला में 56.1, झज्जर में 55.9, सोनीपत में 53.6, गुड़गांव में 50.7 और फरीदाबाद में 46.7 फीसदी मतदान.
03:45 PM- महाराष्ट्र में 3 बजे तक 42 फीसदी मतदान. मुंबई में 37.5%, यवतमाल में 43.1%, धूले में 40.3%, वर्धा में 41%, औरंगाबाद में 43%, सांगली में 52.59%, अंकोला में 36%, वाशिम में 39%, नांदेड़ में 48%, बीड में 49%, पुणे में 45%, सोलापुर में 45%, भंडारा में 49 % और नांदेड़ में 48% मतदान.
03:00 PM- हरियाणा में वोटिंग की रफ्तार तेज. दोपहर तीन बजे तक 50 फीसदी मतदान हुआ
02:10 PM- हरियाणा में वोटिंग की रफ्तार तेज. दोपहर 2 बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ.
02:05 PM- हरियाणा के जींद जिले में बीजेपी और आईएनएलडी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प. कुचाना से चुनावी हिंसा की खबर. कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारियों के साथ की मारपीट.
01:40 PM- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- 1 बजे तक सतारा में 34 फीसदी, कोल्हापुर में 32 फीसदी, यवतमाल में 29 फीसदी, वाशिम में 25 फीसदी और मुंबई में 21 फीसदी मतदान.
01:10 PM- महाराष्ट्र में दोपहर 12 बजे तक 20 फीसदी मतदान.
12:38 PM- हरियाणा के सिरसा में गोपाल कांडा की गाड़ी में तोड़फोड़. आईएनएलडी कार्यकर्ताओं पर हिंसा करने का आरोप. सिरसा के गोशाला रोड में हुई वारदात.
12:30 PM- हरियाणा के फरीदाबाद में 11 बजे तक 15 फीसदी मतदान. गुड़गांव मे 11 बजे तक 19.5 फीसदी वोटिंग.
12:20 PM- हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'कांग्रेस लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी. बीजेपी और आईएनएलडी के बीच दूसरे नंबर की लड़ाई.'
12:15 PM- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, बीजेपी ने हमारी पीठ पर छूरा घोंपा. उन्होंने हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई के साथ भी कुछ ऐसा ही किया.
वोट डालने के बाद सेलेब्रिटीज ने खींची Selfie...
12:05 PM- 11 बजे तक महाराष्ट्र में कुल 19 फीसदी मतदान. ठाणे में 18.4 फीसदी, पंढरपुर में 16 फीसदी, मरवाड में 30 फीसदी और यवतमाल में 16 फीसदी मतदान.
12:00 PM- हरियाणा में 11 बजे तक 25 फीसदी मतदान. पीटीआई ने दी जानकारी.
11:45 AM- महाराष्ट्र- मुंबई में 13.6%, पुणे में 10%, बारामती में 10.4%, सांगली में 2%, कोल्हापुर में 24%, नासिक में 10%, गढ़चिरौली में 34%, कस्बापेठ में 11%, सतारा में 18.78%, वाशिम में 15% और औरंगाबाद में 21% मतदान.
11:30 AM- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने मुंबई में मतदान किया. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालेंगे. महाराष्ट्र के लोग ऐसे नेता को चुनेंगे जिस पर वह विश्वास कर सकते हैं.'
11:12 AM- महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मतदान किया. तेंदुलकर ने वोट डालने के बाद लोगों से अपील की कि वे मतदान जरूर करें. सचिन ने कहा कि चुनाव के वक्त हर किसी की राय मायने रखती है.
11:03 AM- हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 14 फीसदी वोटिंग.
10:40 AM- महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 7.31 फीसदी मतदान. मुंबई में 5.50 फीसदी. ठाणे में 5.50 फीसदी वोटिंग हुई.
10:35 AM- एक्ट्रेस भाग्यश्री ने वोट डालने के बाद कहा, 'देश के विकास के लिए वोट देना जरूरी है. इसलिए वोट डालें.'
10:30 AM- हरियाणा- सिरसा में INLD कार्यकर्ता को गोली लगी. अस्पताल में भर्ती कराया गया. झड़प के दौरान गोली लगी. सिरसा के मोडिया खेड़ा गांव की वारदात.
10:22 AM- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने वोट डाला. बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने भी वोट डाला.
10:20 AM- हरियाणा- गुड़गांव विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 0.4 फीसदी, बादशाहपुर विधानसभा में 0.3 फीसदी, पटौदी विधानसभा में 0.3 फीसदी, सोहना विधानसभा में 0.3 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
10:15 AM- महाराष्ट्र- पुणे जिले 21 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक 8.5 फीसदी वोटिंग. बारामती विधानसभा क्षेत्र में 9 बजे तक 10.04 फीसदी वोटिंग.
10:10 AM- सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'बीजेपी को किसी की मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हमारी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगी. इस बार लोगों में वोटिंग को लेकर लोकसभा चुनाव से ज्यादा उत्साह है.' (वीडियो देखें)
10:00 AM- हरियाणा के हिसार में इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों में झड़प.
09:45 AM- हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब तक के आंकड़ों के मुताबिक 6.7 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. साढ़े 9 बजे तक रोहतक में 7.7%, सिरसा में 5.0%, सोनीपत में 5.0%, यमुनानगर में 9.0%, मेवात में 5.3%, पलवल में 4.4%, पंचकुला में 4.8%, पानीपत में 6.4% और रेवाड़ी में 1.5% मतदान.
09:20 AM- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज तक से कहा कि वह महाराष्ट्र के सीएम पद के दावेदार नहीं. अगर उन्हें कहा भी गया तो वह सीएम नहीं बनेंगे. गडकरी ने कहा, 'मोदी के पिता का नाम लेकर उद्धव ठाकरे ने अच्छा नहीं किया. इस बयान से बीजेपी-शिवसेना के रिश्ते में खटास आई. अगर आने हैं तो आएं वरना कोई फर्क नहीं पड़ता.' (वीडियो देखें)
08:50 AM- महाराष्ट्र के बारामती में वोट देने के बाद सेल्फी लेती हुईं एनसीपी नेता सुप्रिया सुले.
08:20 AM- महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी.
08:00 AM- हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दावा किया कि लोगों में कांग्रेस के काम को लेकर उत्साह है और राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'हाल के दिनों में राजनीति का स्तर गिरा है. दूसरी पार्टियों के बड़े नेता भी इसके लिए जिम्मेदार हैं. मैं कभी सम्मान की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करता.'
07:45 AM- मुंबई के बांद्रा पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचीं एक्ट्रेस रेखा.(वीडियो देखें)
07:45 AM- प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा और महाराष्ट्र के लोगों से वोट डालने की अपील की. ट्वीट कर युवाओं को आगे आने को कहा.
07:00 AM- महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.Urging the people of Haryana & Maharashtra to go out & cast their votes. Youngsters must show the way & ensure record turnout.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2014
महाराष्ट्र में 4000 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
महाराष्ट्र के 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए कराए जा रहे चुनाव में 8.25 करोड़ मतदाता 4,000 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. विधानसभा चुनाव के साथ-साथ बीड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है, जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गोपीनाथ मुंडे के निधन के बाद से खाली है.
हरियाणा में 1351 कैंडिडेट का तय होगा भविष्य
वहीं हरियाणा में 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 16,357 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई. कुल 90 सीटों में से 73 सामान्य, जबकि 17 सीटें आरक्षित हैं. 2,700 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. कुल 1,351 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, साथ ही रिकॉर्ड 116 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
अगर आपने वोट डाल दिया है, तो अपनी सेल्फी आज तक के साथ शेयर करें. आज तक के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर अपनी सेल्फी भेजें. हम चुनिंदा सेल्फी को अपनी वेबसाइट पर जगह देंगे.