scorecardresearch
 

विधानसभा चुनाव परिणाम 2013: Live अपडेट

देश से पहले 5 प्रदेश. सत्ता का सेमीफाइनल. विधानसभा चुनाव 2013 के नतीजों का लाइव कवरेज.

Advertisement
X
विधानसभा चुनाव परिणाम 2013
विधानसभा चुनाव परिणाम 2013

देश से पहले 5 प्रदेश. सत्ता का सेमीफाइनल. विधानसभा चुनाव 2013 के नतीजों का लाइव कवरेज.

Advertisement

# Highlights 287: योगेंद्र यादव ने कहा, चुनाव के आखिरी दिन हम तिकड़म नहीं कर पाए
# Highlights 286: सुशील मोदी ने कहा- केजरीवाल से सीख लेने की जरूरत.
# Highlights 285: बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ की.
# Highlights 284: राजस्थान: बीजेपी 162, कांग्रेस 21, बसपा 3 व अन्य 13 सीटों पर विजयी.
# Highlights 283: केजरीवाल ने कहा कि सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार.
# Highlights 282: केजरीवाल ने कहा, जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए माफी मांगता हूं.
# Highlights 281: केजरीवाल ने कहा कि शीला दीक्षित से कोई निजी दुश्मनी नहीं.
# Highlights 280: केजरीवाल ने कहा-बीजेपी और हर्षवर्धन को जीत की बधाई
# Highlights 279: केजरीवाल ने कहा- जनता की सेवा में जुट जाएं AAP के जीते हुए उम्मीदवार.
# Highlights 278: केजरीवाल ने कहा- भ्रष्ट राजनीति पर ईमानदार राजनीति की जीत
# Highlights 277: केजरीवाल ने कहा-सच्चाई व ईमानदारी पर चुनाव लड़ा गया.
# Highlights 276: केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में आम लोगों ने चुनाव लड़ा है.
# Highlights 275: अरविंद केजरीवाल ने कहा-लोगों ने बीजेपी व कांग्रेस की राजनीति को नकारा.
# Highlights 274: अरविंद केजरीवाल ने कहा-दिल्ली के नतीजे ऐतिहासिक.
# Highlights 273: बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं रामबीर शौकीनःसूत्र
# Highlights 272: मुंडका सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रामबीर शौकीन जीते.
# Highlights 271: राजनाथ सिंह के आवास पर बीजेपी की बैठक. नरेंद्र मोदी बैठक के लिए पहुंचे.
# Highlights 270: सुषमा स्वराज ने कहा-जीत का पहला श्रेय कार्यकर्ताओं और जनता को.
# Highlights 269: सुषमा स्वराज ने कहा- दिल्ली में बिजली और पानी बड़ा मुद्दा.
# Highlights 268: सुषमा स्वराज ने कहा- इस जीत से बहुत प्रसन्न हैं.
# Highlights 267: राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में AAP को सत्ता विरोधी लहर का फायदा मिला.
# Highlights 266: राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में ज्यादातर लोगों ने बीजेपी को पसंद किया.
# Highlights 265: चुनाव नतीजों पर राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनावों में मोदी की लोकप्रियता का फायदा मिला.
# Highlights 264: राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के लिए आक्रामकता से काम करूंगा.
# Highlights 263: राहुल गांधी ने कहा कि AAP से सीखने की जरूरत.
# Highlights 262: राहुल गांधी ने कहा कि AAP ने आम लोगों को राजनीति में शामिल किया.
# Highlights 261: राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव करेंगे.
# Highlights 260: राहुल गांधी ने कहा कि जनता की आवाज नहीं सुन रही राजनीतिक पार्टियां.
# Highlights 259: राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वापसी करेगी.
# Highlights 258: राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव नतीजों के माध्यम से जनता ने संदेश दिया.
# Highlights 257: सोनिया गांधी ने कहा कि समय आने पर पीएम उम्मीदवार की घोषणा.
# Highlights 256: सोनिया गांधी ने कहा- हर जगह कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की
# Highlights 255: सोनिया गांधी ने कहा-हार के कारणों पर विचार करना होगा.
# Highlights 254: सोनिया गांधी ने कहा कि विपक्षी पार्टी को जीत के लिए बधाई.
# Highlights 253: सोनिया गांधी ने कहा- जनादेश स्वीकार करती हूं.
# Highlights 252: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा- नतीजों से निराशा हुई
# Highlights 251: छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सरकार बनना तय. 47 सीटों पर बढ़त.
# Highlights 250: मुख्तार अब्बास नकवी का ट्वीट, 'बीजेपी-मोदी का संदेश, आज चार प्रदेश - कल पूरा देश.'
# Highlights 249: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शिवराज, वसुंधरा, रमन सिंह और हर्षवर्धन को जीत की बधाई दी.
# Highlights 248: एमडीएमके नेता वाइको ने बीजेपी को जीत की बधाई दी.कहा- नतीजे 2014 के संकेत.
# Highlights 247: दिल्ली में 55 विधायक चुनाव हारे.
# Highlights 246: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी.
# Highlights 245: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू हारे. कांग्रेस के धनेंद्र साहू ने हराया.
# Highlights 244: AAP को समर्थन देने का कोई सवाल ही नहीं: जगदीश टाइटलर.
# Highlights 243: अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को 25,864 वोटों से हराया.
# Highlights 242: छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव से 35866 वोटों से चुनाव जीते रमन सिंह.
# Highlights 241: राजस्थान की खेत्री सीट से बीएसपी उम्मीदवार पूरनमल सैनी  जीते.
# Highlights 240: राजस्थानः रेप के आरोपी पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर का भाई दूदू से चुनाव हारा
# Highlights 239: मध्य प्रदेश की गोविंदपुरा सीट से 10वीं बार विधायक बने बाबूलाल गौड़.
# Highlights 238: दिल्ली की जंगपुरा सीट से AAP उम्मीदवार महज चार वोटों से जीते.
# Highlights 237: कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा, किसी पार्टी को समर्थन देने पर विचार नहीं.
# Highlights 236: बीजेपी दफ्तर पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी.
# Highlights 235: बीजेपी दफ्तर पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी.
# Highlights 234: दिल्ली की जंगपुरा सीट से AAP उम्मीदवार मनिंदर धीर आगे.
# Highlights 233: दिल्ली के रोहतास नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार जीतेंद्र महाजन जीते.
# Highlights 232: राजस्थानः सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत की जीत. 18000 वोटों की जीत.
# Highlights 231: उमर अब्दुल्ला ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी.
# Highlights 230: केजरीवाल ने कहा-देश जीतेगा, लोग जीतेंगे, लोकत्रंत जीतेगा.
# Highlights 229: अरविंद केजरीवाल ने कहा- मेरी जीत नई दिल्ली विधानसभा के लोगों की जीत.
# Highlights 228: राजस्थानः 60 हजार वोटों से जीतीं वसुंधरा राजे.
# Highlights 227: दिल्ली की कोंडली सीट AAP उम्मीदवार मनोज कुमार जीते.
# Highlights 226: कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने कहा, अपनों ने ही दिया धोखा.
# Highlights 225: दिल्लीः बल्लीमारान सीट से कांग्रेस नेता हारुन यूसुफ चुनाव जीते.
# Highlights 224: AAP के उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार दिल्ली के सबसे युवा विधायक. 28 साल है उम्र.
# Highlights 223: छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा सीट से दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी देवाती कर्मा चुनाव जीतीं.
# Highlights 222: नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल की जीत. शीला दीक्षित को हराया.
# Highlights 221: मध्य प्रदेश के मांसा से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चावला जीते.
# Highlights 220: राजनांदगांव सीट से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव जीते.
# Highlights 219: दिल्ली की जनकपुरी सीट से बीजेपी नेता जगदीश मुखी जीते.
# Highlights 218: दिल्ली की मंगोलपुरी सीट से कांग्रेस नेता राजकुमार चौहान हारे. AAP नेता राखी बिड़ला ने हराया.
# Highlights 217: दिल्ली की लक्ष्मी नगर सीट से एके वालिया हारे. AAP उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी जीते.
# Highlights 216: शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट, अब दिल्ली दूर नहीं.
# Highlights 215: नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचे. आज शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक.
# Highlights 214: अजमेर(साउथ) से बीजेपी उम्मीदवार जीतीं.
# Highlights 213: राजस्थानः खांडर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जीतेंद्र कुमार जीते.
# Highlights 212: दिल्लीः कृष्णा नगर सीट से डॉ हर्षवर्धन 30000 से ज्यादा वोटों से जीते
# Highlights 211: दिल्ली की लक्ष्मी नगर सीट पर कांग्रेस नेता एके वालिया पीछे.
# Highlights 210: 16 राउंड की मतगणना के बाद नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल 16000 वोटों से आगे.
# Highlights 209: बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा- AAP से समर्थन नहीं लेंगे.
# Highlights 208: मध्य प्रदेशः चुरहट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह जीते
# Highlights 207: मध्य प्रदेशः महो सीट से कैलाश विजयवर्गीय जीते.
# Highlights 206: राजस्थान विधानसभा के स्पीकर दीपेंद्र शेखावत चुनाव हार गए हैं.
# Highlights 205: दिल्ली कैंट सीट से AAP उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह जीते.
# Highlights 204: मध्य प्रदेशः शिवपुरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार यशोधरा राजे सिंधिया जीतीं.
# Highlights 203: राजस्थानः बीकानेर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सिद्धि कुमारी जीतीं.
# Highlights 202: दिल्ली की राजौरी गार्डन से अकाली उम्मीदवार जीते.
# Highlights 201: दिल्ली की शालीमार बाग सीट से AAP उम्मीदवार वंदना कुमार जीतीं.
# Highlights 200: दिल्ली की तिमारपुर सीट से AAP उम्मीदवार हरीश खन्ना जीते.
# Highlights 199: दिल्ली की द्वारका सीट से प्रद्युमन राजपूत चुनाव जीते.
# Highlights 198: दिल्ली की शहादरा सीट से अकाली दल के जीतेंद्र सिंह शंटी चुनाव चुते
# Highlights 197: दिल्लीः आर के पुरम सीट से शाजिया इल्मी तकरीबन 400 वोटों से सीट हारीं.
# Highlights 196: राजस्थानः रतनगढ़ सीट से बीजेपी के राजकुमार चुनाव जीते.
# Highlights 195: राजस्थानः बीजेपी उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह जीते
# Highlights 194: राजस्थान के गुडामलानी से बीजेपी के लाडू राम जीते.
# Highlights 193: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री दुरू मियां चुनाव हारे
# Highlights 192: दिल्ली की हरिनगर सीट पर अकाली दल हारा, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीते.
# Highlights 191: दिल्ली की गोकुलपुरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रंजीत कश्यप जीते.
# Highlights 190: बीजेपी नेता अनंत कुमार का बयान, शिवराज ने एमपी को बीमारू से सुचारू बनाया.
# Highlights 189: शाम 4 बजे राजस्थान के गर्वनर से मिलने जाएंगे अशोक गहलोत
# Highlights 188: शिवराज सिंह ने कहा, मैं कलश और बीजेपी कार्यकर्ता मंदिर की नींव.
# Highlights 187: शिवराज सिंह बोले, मोदी को पीएम बनाने के लिए सबसे ज्यादा सीटें एमपी से देंगे.
# Highlights 186: छत्तीसगढ़ः कोंटा से कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा आगे.
# Highlights 185: छत्तीसगढ़: साजा से कांग्रेस प्रवक्ता रवींद्र चौबे पीछे
# Highlights 184: शिवराज चौहान ने कहा-मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का शुक्रिया. .
# Highlights 183: शिवराज सिंह चौहान ने कहा-बीजेपी की विचारधारा की जीत है.
# Highlights 182: दिल्ली की अंबेडकर नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रेम सिंह हारे.
# Highlights 181: दिल्ली की मॉडल टाउन सीट से AAP उम्मीदवार जीते.
# Highlights 180: राजस्थान की शादुल शहर सीट से बीजेपी उम्मीदवार जीते.
# Highlights 179: राजस्थान की मंडल सीट से बीजेपी उम्मीदवार कालूलाल नागर जीते.
# Highlights 178: दिल्ली की ग्रेटर कैलाश सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज जीते.
# Highlights 177: दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी के जगदीश प्रधान जीते.
# Highlights 176: दिल्ली की पटपड़गंज सीट से AAP नेता मनीष सिसोदिया जीते.
# Highlights 175: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- MP में शिवराज चौहान की जीत, मोदी की लहर नहीं.
# Highlights 174: दिल्ली की पटेल नगर सीट से AAP उम्मीदवार वीणा आनंद जीतीं.
# Highlights 173: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-हम बुरी तरह हारे, समीक्षा करने की जरूरत.
# Highlights 172: दिल्ली की बाबरपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार नरेश गौर आगे.
# Highlights 171: राजस्थानः शीव सीट से जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह पीछे.
# Highlights 170: दिल्ली की उत्तम नगर सीट से कांग्रेस के मुकेश वर्मा हारे, बीजेपी के पवन शर्मा जीते.
# Highlights 169: दिल्ली की ग्रेटर कैलाश सीट पर AAP के उम्मीदवार 12000 वोटों से आगे.
# Highlights 168: अन्ना हजारे ने कहा, केजरीवाल को बहुमत नहीं मिला वो लोकपाल कैसे लाएंगे.
# Highlights 167: उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को जीत की बधाई दी.
# Highlights 166: दिल्लीः आर के पुरम सीट पर AAP उम्मीदवार शाजिया इल्मी 37 वोटों से आगे.
# Highlights 165: राजस्थानः लोनी सीट पर भवरी देवी कांड के आरोपी बिश्नोई की मां हारीं.
# Highlights 164: गुजरात उपचुनावः पश्चिमी सूरत सीट पर बीजेपी को बड़ी जीत.
# Highlights 163: दिल्लीः डॉ. हर्षवर्धन मतगणना केंद्र गए.
# Highlights 162: दिल्ली की आदर्श नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार राम सिंगल जीते.
# Highlights 161: वसुंधरा राजे का ट्वीट, सुराज की ओर बढ़ेगा राजस्थान.
# Highlights 160: वसुधंरा राजे का ट्वीट, यह राजस्थान की जनता की जीत है.
# Highlights 159: छत्तीसगढ़ः बस्तर की कोंडागांव सीट से रमन सरकार की मंत्री लता उसेंडी हारीं.
# Highlights 158: दिल्ली की गांधी नगर सीट से अरविंदर सिंह लवली जीते.
# Highlights 157: राजस्थानः उदयपुर से बीजेपी उम्मीदवार गुलाबचंद कटारिया जीते.
# Highlights 156: राजस्थानः झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे जीतीं.
# Highlights 155: शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट, लोकशाही में जनादेश से बढ़कर कुछ भी नहीं
# Highlights 154: दिल्लीः रोहिणी सीट से AAP उम्मीदवार राजेश गर्ग जीते.
# Highlights 153: दिल्लीः आर के पुरम सीट से शाजिया इल्मी 800 वोटों से पीछे.
# Highlights 152: छत्तीसगढ़ः मारवाही सीट से अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी आगे.
# Highlights 151: दिल्ली के मादीपुर में बीजेपी AAP से 1 वोट से आगे.
# Highlights 150: प्रेस कॉन्फ्रेंस मे दिखा शीला दीक्षित का गुस्सा.कहा-बेवकूफ हूं मैं
# Highlights 149: दिल्लीः तुगलकाबाद सीट से बीजेपी के रमेश बिधुरी जीते.
# Highlights 148: मध्य प्रदेशः बुधनी सीट से शिवराज चौहान 47000 वोटों से आगे.
# Highlights 147: शीला दीक्षित ने कहा-हार की समीक्षा करेंगे.
# Highlights 146: नई दिल्ली सीट पर शीला दीक्षित 18000 वोटों से पिछड़ीं.
# Highlights 145: राजस्थानः अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से 11000 वोटों से आगे.
# Highlights 144: मध्य प्रदेशः शिवराज चौहान विदिशा सीट करीबन 69000 वोटों से जीते.
# Highlights 143: राजस्थानः झालरा पाटन से वसुंधरा राजे 22000 वोटों से आगे.
# Highlights 142: दिल्लीः हरिनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरशरण सिंह बल्ली हारे.
# Highlights 141: दिल्लीः वजीरपुर सीट से बीजेपी के महेंद्र नागपाल जीते.
# Highlights 140: शिवराज सिंह चौहान की दो सीटों पर 1500 NOTA वोट गिरे.
# Highlights 139: दिल्लीः शकूर बस्ती से AAP के सतेंद्र जैन जीते.
# Highlights 138: दिल्लीः त्रिनगर से बीजेपी के नंद किशोर गर्ग जीते.
# Highlights 137: राजस्थानः किरोड़ी लाल मीणा ललसोड और सवाई माधोपुर सीट से आगे
# Highlights 136: दिल्ली की रिठाला सीट से कुलवंत राणा जीते
# Highlights 135: दिल्ली की महरौली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा जीते.
# Highlights 134: दिल्ली के मोती नगर से बीजेपी उम्मीदवार जीते.
# Highlights 133: दिल्‍ली के बिजवासन से बीजेपी उम्‍मीदवार जीते.
# Highlights 132: मटिया महल सीट से AAP के उम्‍मीदवार शकील अंजुम आगे.
# Highlights 131: दिल्‍ली के रिठाला से बीजेपी के कुलवंत राणा जीते.
# Highlights 130: राजनाथ सिंह ने शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को दी बधाई.
# Highlights 129: AAP ने अंबेडकर नगर, देवली और संगम विहार सीटें जीतीं.
# Highlights 128: आरके पुरम सीट से शाजिया इल्‍मी 1000 वोटों से पीछे.
# Highlights 127: शकूर बस्‍ती आम आदमी पार्टी के सतेंद्र जैन जीते.
# Highlights 126: त्रिनगर सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार नंद किशोर गर्ग जीते.
# Highlights 125: पूर्व सीएम साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा महरौली सीट से जीते.
# Highlights 124: 12वें राउंड की गिनती के बाद अरविंद केजरीवाल 15 हजार वोटों से आगे.
# Highlights 123: दिल्‍ली के त्रिनगर से बीजेपी के नंद किशोर गर्ग जीत के करीब.
# Highlights 122: नरेंद्र मोदी ने फोन कर शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को बधाई दी.
# Highlights 121: शीला दीक्षित ने हार स्वीकार की. उपराज्यपाल को भेजा इस्तीफा.
# Highlights 120: छत्तीसगढ़: रुझानों में कांग्रेस की जीत .
# Highlights 119: छत्तीसगढ़: कांग्रेस 47, बीजेपी 41 और अन्य 2.
# Highlights 118: राजस्थान: पहले दो नतीजे आए, बीजेपी के सिद्धी कुमारी और गुरजंत सिंह जीते
# Highlights 117: दिल्लीः महरौली सीट से बीजेपी के परवेश वर्मा आगे.
# Highlights 116: छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा आगे
# Highlights 115: दिल्लीः रुझानों में बीजेपी को बहुमत, AAP दूसरे नंबर पर
# Highlights 114: वसुंधरा राजे ने कहा कि नरेंद्र मोदी की वजह से मिली भारी जीत
# Highlights 113: वसुंधरा राजे ने कहा कि जनता ने गुजरात मॉडल चुना
# Highlights 112: दिल्लीः बीजेपी 35, AAP 25 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे.
# Highlights 111: दिल्ली के कृष्णा नगर सीट से हर्षवर्धन 14000 वोट से आगे.
# Highlights 110: दिल्लीः आर के पुरम सीट से शाजिया इल्मी 40 वोटों से पीछे.
# Highlights 109: दिल्ली में पहला नतीजा. देवली सीट से AAP उम्मीदवार प्रकाश जीते.
# Highlights 108: दिल्लीः बीजेपी 34, AAP 26 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे.
# Highlights 107: राजस्थानः कांग्रेस 28, बीजेपी 131 और अन्य 25 सीटों पर आगे.
# Highlights 106: मध्य प्रदेशः बीजेपी 140, कांग्रेस 59 और अन्य 17 सीटों पर आगे.
# Highlights 105: छत्तीसगढ़: बीजेपी 36 और कांग्रेस 39 सीटों पर आगे.
# Highlights 104: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि AAP की जीत से खुशी.
# Highlights 103: दिल्लीः आर के पुरम सीट से AAP नेता शाजिया इल्मी आगे
# Highlights 102: मध्य प्रदेशः बुधनी सीट पर शिवराज सिंह चौहान 23,500 से ज्यादा की बढ़त
# Highlights 101: दिल्लीः करावल नगर सीट पर NOTA आगे
# Highlights 100: अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने विकास की बात नहीं की
# Highlights 99: दिल्लीः बीजेपी 34, AAP 25 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे
# Highlights 98: छत्तीसगढ़: बस्तर और दंतेवाड़ा में कांग्रेस को बढ़त.
# Highlights 97: छत्तीसगढ़: बीजेपी 35 और कांग्रेस 34.
# Highlights 96: भोजपुर से एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी पीछे.
# Highlights 95: मध्य प्रदेशः दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह आगे चल रहे हैं.
# Highlights 94: राजस्थानः जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं .
# Highlights 93: मध्य प्रदेशः बीजेपी 135, कांग्रेस 52 और अन्य 13 सीटों पर आगे.
# Highlights 92: दिल्लीः बीजेपी 33, AAP 25 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे .
# Highlights 91: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रभान पीछे चल रहे हैं.
# Highlights 90: मध्य प्रदेशः चुरहट से एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह आगे
# Highlights 89: दिल्लीः बीजेपी 31, AAP 25 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे
# Highlights 88: दिल्लीः लक्ष्मी नगर सीट से कांग्रेस के एके वालिया आगे
# Highlights 87: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल 7000 वोटों से आगे
# Highlights 86: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल 4800 वोटों से आगे
# Highlights 85: रुझानों के हिसाब से मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बहुमत.
# Highlights 84: मध्य प्रदेशः बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान आगे.
# Highlights 83: मध्य प्रदेशः विदिशा से शिवराज सिंह चौहान 1168 वोटों से आगे
# Highlights 82: दिल्ली के 70 सीटों का रुझान आया. बीजेपी 30, AAP 25 और कांग्रेस 14.
# Highlights 81: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल 3500 वोटों से आगे
# Highlights 80: दिल्ली के कृष्णा नगर सीट से हर्षवर्धन 4000 वोटों से आगे
# Highlights 79: दिल्ली के जनकपुरी सीट से कांग्रेस की रागिनी नायक पीछे.
# Highlights 78: मध्य प्रदेशः बीजेपी 106, कांग्रेस 46 और अन्य 9 सीटों पर आगे
# Highlights 77: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता आगे चल रहे हैं
# Highlights 76: दिल्ली के मुंडका सीट से बीजेपी आगे
# Highlights 75: दिल्ली के आरके पुरम सीट से शाजिया इल्मी आगे.
# Highlights 74: दिल्लीः ग्रेट कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आगे
# Highlights 73: राजस्थानः झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे आगे
# Highlights 72: छत्तीसगढ़ः कांग्रेस के दिवंगत नेता नंद कुमार पटेल के बेटे उमेश पटेल पीछे
# Highlights 71: मध्य प्रदेशः विदिशा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
# Highlights 70: दिल्लीः मालवीय नगर सीट से दिल्ली सरकार की मंत्री किरण वालिया पीछे
# Highlights 69: मध्य प्रदेशः गोविंदपुरा सीट से बीजेपी के बाबूलाल गौर आगे
# Highlights 68: मध्य प्रदेशः खड़गपुर सीट से उमा भारती का भतीजा राहुल पीछे
# Highlights 67: राजस्थानः रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार किया
# Highlights 66: राजस्थान के सवाई माधोपुर से बीजेपी की दिया कुमारी आगे
# Highlights 65: छत्तीसगढ़ः बीजेपी 21 और कांग्रेस 23 सीटों पर आगे
# Highlights 64: राजस्थानः बीजेपी 95, कांग्रेस 25 और अन्य 13 सीटों पर आगे
# Highlights 63: दिल्लीः बीजेपी 30, AAP 23 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे
# Highlights 62: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल 2000 वोटों से आगे .
# Highlights 61: दिल्ली के लक्ष्मी नगर सीट से ए के वालिया पीछे .
# Highlights 60: छत्तीसगढ़ः कांग्रेस 21 और बीजेपी 20 सीटों पर आगे.
# Highlights 59: राजस्थान के उदयपुर सीट से बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया आगे.
# Highlights 58: दिल्ली में बीजेपी आदर्श नगर, छतरपुर, दिल्ली कैंट और द्वारका से आगे.
# Highlights 57: दिल्ली में AAP बिजवासन, गोकलपुर, ग्रेटर कैलाश और कोंडली से आगे.
# Highlights 56: राजस्थानः किरोड़ी लाल मीणा आगे
# Highlights 55: दिल्लीः बीजेपी 27, AAP 20 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे
# Highlights 54: मध्य प्रदेशः अंबेडकर नगर सीट से शिवराज सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पीछे
# Highlights 53: छत्तीसगढ़ः कांग्रेस 14 और बीजेपी 12
# Highlights 52: दिल्ली के कृष्णा नगर सीट से बीजेपी के सीएम उम्मीदवार हर्षवर्धन आगे
# Highlights 51: दिल्ली के पटपड़गंज से AAP मनीष सिसोदिया आगे
# Highlights 50: छत्तीसगढ़ः बीजेपी 11, कांग्रेस 6 और अन्य-1
# Highlights 49: मध्य प्रदेशः बीजेपी 43, कांग्रेस 14 और अन्य-3
# Highlights 48: राजस्थानः बीजेपी 50, कांग्रेस 16 और अन्य-2
# Highlights 47: दिल्लीः बीजेपी 20, AAP 17 और कांग्रेस 8
# Highlights 46: दिल्ली के बल्लीमारन सीट से कांग्रेस के हारुन यूसुफ पीछे
# Highlights 45: दिल्ली के गांधी नगर सीट से कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली पीछे
# Highlights 44: दिल्लीः बीजेपी 15, AAP 13 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे
# Highlights 43: दिल्लीः बीजेपी 14, AAP 10 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे
# Highlights 42: दिल्ली के मटियाला सीट से बीजेपी के राजेश गहलोत आगे
# Highlights 41: दिल्लीः बीजेपी 12, कांग्रेस 5 और AAP 7 सीट
# Highlights 40: मध्य प्रदेशः बीजेपी 24, कांग्रेस 9 और अन्य 1 सीट
# Highlights 39: राजस्थानः कांग्रेस 8 और बीजेपी 21 सीटों पर आगे
# Highlights 38: दिल्ली के आर के पुरम सीट से कांग्रेस की बरखा सिंह पीछे
# Highlights 37: डाक वोटों की गिनती में शीला दीक्षित आगे
# Highlights 36: राजस्थानः बीजेपी-10 और कांग्रेस 05 सीटों पर आगे
# Highlights 35: छत्तीसगढ़: बीजेपी-10 और कांग्रेस 05 पर आगे
# Highlights 34: मध्य प्रदेशः बीजेपी-16, कांग्रेस-9 और अन्य-1 पर आगे
# Highlights 33: दिल्लीः बीजेपी-5, कांग्रेस-2 और AAP-4 सीटों पर आगे
# Highlights 32: दिल्ली का पहला रुझान आया. नरेला सीट से AAP आगे.
# Highlights 31: राजस्थानः बीजेपी 1 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे
# Highlights 30: छत्तीसगढ़ः बीजेपी 8 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे
# Highlights 29: मध्य प्रदेशः बीजेपी 12 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे
# Highlights 28: ETV के हवाले से खबर. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 4 सीटों पर आगे.
# Highlights 27: मध्य प्रदेश में बीजेपी 10 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे.
# Highlights 26: मध्य प्रदेश- कांग्रेस के पक्ष में 2 और बीजेपी के पक्ष में 1
# Highlights 25: मध्य प्रदेश- कांग्रेस 2 सीटों पर आगे
# Highlights 24: मध्य प्रदेशः बीजेपी को एक सीट व कांग्रेस को एक सीट पर बढ़त.
# Highlights 23: मध्य प्रदेश से पहला रुझान आया. कांग्रेस को एक सीट पर बढ़त.
# Highlights 22: चारों राज्य में मतगणना शुरू.
# Highlights 21: हर्षवर्धन ने कहा, हमें किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं.
# Highlights 20: हर्षवर्धन ने कहा कि AAP के आरोप बेबुनियाद.
# Highlights 19: डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि जनता बीजेपी को सरकार बनाने का मौका देगी
# Highlights 18: चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी दफ्तर के बाहर जीत के पोस्टर लगे.
# Highlights 17: केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी या कांग्रेस के साथ गठबंधन का सवाल नहीं.
# Highlights 16: केजरीवाल ने कहा कि हमारे नेताओं को खरीदने की कोशिश.
# Highlights 15: केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इस बार जनता जीतेगी.
# Highlights 14: केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले गंदी राजनीति कर रहे हैं.
# Highlights 13: AAP नेता केजरीवाल ने कहा कि इस बार जनता ने चुनाव लड़ा.
# Highlights 12: छत्तीसगढ़ः 90 सीटों के नतीजे आएंगे.
# Highlights 11: राजस्थानः 199 सीटों के नतीजे आएंगे.
# Highlights 10: मध्य प्रदेशः 230 सीटों के नतीजे आएंगे.
# Highlights 9: दिल्लीः 70 सीटों के नतीजे आएंगे.
# Highlights 8: सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी वोटों की गिनती.
# Highlights 7: दिल्ली के हर मतगणना केंद्र पर 2000 जवान मौजूद.
# Highlights 6: मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी से भी नजर.
# Highlights 5: मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद.
# Highlights 4: दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मतगणना आज.
# Highlights 3: आज दिल्ली समेत 4 राज्यों में होने वाली वोटों की गिनती.
# Highlights 2: विधानसभा चुनाव परिणाम 2013 के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है.
# Highlights 1: देश से पहले पांच प्रदेश. सत्ता का सेमीफाइनल.

Advertisement
Advertisement