बागलकोट लोकसभा सीट पर मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोट डाले गए और देर शाम को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. इसके लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. कर्नाटक में कुल 68.15 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें बागलकोट सीट पर 70.37 फीसदी वोटिंग हुई.
इस सीट से गड्डीगौडर पर्वतगौडा (भाजपा), वीणा कशाप्पनवार (कांग्रेस), मो. हुसैन मुजावार (बसपा), एम शशिकुमार (उत्तमा प्रजाकिय पार्टी), परशुराम लक्ष्मण नीलनाइक (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया), बसन्नागौंडा रामान्नागौडा मेटी (सेक्यूलर डेमोक्रेटिक कांग्रेस), जमींदार मारूति (कर्नाटक जनता पक्ष), मुतप्पा मुदकप्पा (रायता भारत पार्टी), अदागल राजेंद्र (बहुजन मुक्ति पार्टी) और रामनागौडा एस बलावड़ (हिदुस्तान जनता पार्टी) चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में पेंडारी बुद्धेससब, मुत्तु एस सुराकोड, रवि शिवप्पा और शिवाराजकुमार अजप्पा हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच था. नतीजों में बीजेपी के पी. सी. गद्दीगौदर को 5.71 लाख वोट मिले और कांग्रेस के अजय कुमार को 4.54 वोट हासिल हुए. इस तरह बीजेपी ने बागलकोट सीट पर करीब 1.16 लाख वोटों से जीत दर्ज की. इस चुनाव में 68 फीसदी मतदान हुआ. नतीजों में दोनों मुख्य दलों के अलावा किसी भी उम्मीदवार को एक फीसदी से ज्यादा वोट हासिल नहीं हुए. चौथे नंबर पर बसपा प्रत्याशी को सिर्फ 0.7 फीसदी वोट मिले थे जबकि तीसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार को एक फीसद वोट हासिल हुए थे.
LIVE UPDATE
-कर्नाटक की बागलकोट लोकसभा सीट पर कुल 70.37 फीसदी मतदान हुआ.
- कर्नाटक की बागलकोट लोकसभा सीट पर मंगलवार शाम पांच बजे तक 63.57 फीसदी मतदान हुआ.
- कर्नाटक की बागलकोट लोकसभा सीट पर मंगलवार सुबह 11 बजे तक 8.77 फीसदी मतदान हुआ.
- कर्नाटक की बागलकोट लोकसभा सीट पर मंगलवार सुबह 10 बजे तक 6.83 फीसदी मतदान हुआ.
बागलकोट लोकसभा सीट: कांग्रेस और बीजेपी के अलावा ये चेहरे हैं चुनाव मैदान में
सामाजिक तानाबाना
बागलकोट लोकसभा सीट के अंतर्गत करीब 21 लाख की आबादी आती है जिसमें 70 फीसदी ग्रामीण और 30 फीसदी शहरी आबादी शामिल है. क्षेत्र में कुल आबादी का 16 फीसदी हिस्सा अनुसूचित जाति और 5 फीसदी हिस्सा अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखता है.
इस लोकसभा के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें भी आती हैं. मुंबई कर्नाटक क्षेत्र की बागलकोट सीट पर करीब 16.5 लाख वोटर हैं जिनमें 9 लाख पुरुष और 7.5 लाख महिला वोटर शामिल हैं.
बागलकोट में लगातार 3 बार से जीत रही है बीजेपी, कांग्रेस कर पाएगी वापसी?
राजनीतिक पृष्ठभूमि
आजादी के बाद बागलकोट लोकसभा सीट बॉम्बे स्टेट में आती थी तब इसका नाम बीजापुर दक्षिण सीट होता था. इसके बाद साल 1957 के लोकसभा चुनाव में यह सीट मैसूर स्टेट में आ गई. इस दौरान यहां से 1957 और 1962 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. साल 1967 में मैसूर स्टेट के अंतर्गत ही इसे लोकसभा सीट बनाया गया. इस सीट पर अब तक हुए कुल चुनावों में 8 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है जबकि 3 बार यह सीट बीजेपी के खाते में गई है. इसके अलावा जनता दल और लोक शक्ति पार्टी ने भी 1-1 बार यहां से चुनाव जीता है.
बता दें कि इस चरण में कुल 14 राज्यों की 115 सीटों को शामिल किया गया है. जिसके लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. नामांकन भरने के लिए आखिरी तारीख 4 अप्रैल तय की गई थी. जिसके बाद 5 अप्रैल को स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी गई. 23 अप्रैल को मतदान के बाद 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर