असम चुनाव में प्रचार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम में मेरी लड़ाई मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से नहीं गरीबी से है. उन्हें कहा कि मैं बुजुर्ग गोगोई से आशीर्वाद चाहता हूं लेकिन मैं राज्य में फैल रही बर्बादी से लड़ूंगा. तिनसुकिया रैली में उन्होंने कहा कि सर्बानंद केंद्र में काबिल मंत्री हैं. बीजेपी जीती तो वह असम के मुख्यमंत्री बनेंगे. इसमें मेरा नुकसान होगा, लेकिन असम का भला होगा.
My fight is not against CM Tarun Gogoi ji, my fight is against poverty and corruption: PM Modi in Tinsukia, Assam
— ANI (@ANI_news) March 26, 2016
लोगों को पिलाता था असम की चाय
पीएम मोदी ने कहा कि जब वह चाय बेचा करते थे तब लोग उनसे असम की चाय पीकर ताजगी महसूस करते थे. उन्होंने कहा कि इस वजह से मुझ पर असम का कर्ज है. उन्होंने कहा गरीबों को शिक्षा, नौजवानों को आमदनी और बुजुर्गों को दवाई मुहैया कराकर असम के हालात बदले जाएंगे.
फिर से असम को समृद्ध राज्य बनाएंगे
पीएम मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा कि तिनसुकिया को सही मायनों में सुखिया बनाना हमारा संकल्प है. असम के हर गांव तक बिजली पहुंचाई जाएगी. उन्हेंने कहा कि आजादी के वक्त असम देश के सबसे समृद्ध राज्यों में था. आज उसकी ऐसी हालत क्यों हो गई है. असम के चाय बगान पूरे देश को उर्जावान करते हैं.
असम में आनंद लाएंगे सर्बानंद
मोदी ने लोगों से कहा कि 60 साल से अधिक सालों तक कांग्रेस को आपने उम्मीदों के साथ वोट दिया, लेकिन नतीजा क्या निकला? आप एक बार बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दीजिए. असम में आनंद लाने का काम हमारे सर्बानंद करेंगे. पांच सालों में असम को ऐसा बनाएंगे कि लोग बच्चों को ए फॉर असम पढ़ाकर खुश होंगे.
शनिवार को पीएम की 4 रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 4 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. तिनसुकिया रैली के बाद पीएम मोदी साढ़े 12 बजे माजूली में दूसरी रैली करेंगे. इसके बाद दोपहर दो बजे बिहपुरिया में
चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. आज की चौथी और अंतिम चुनावी सभा को पीएम मोदी शाम 6 बजे जोरहाट में संबोधित करेंगे.
You gave 60 years to Congress expecting good things, I ask nothing but 5 years from you: PM Modi in Tinsukia, Assam pic.twitter.com/l9Hu6DIt3B
— ANI (@ANI_news) March 26, 2016
जोरहाट में रात बिताएंगे पीएम मोदी
शनिवार की रात पीएम मोदी जोरहाट में ही ठहरेंगे. रविवार को भी वह कई चुनावी सभाओं संबोधित करेंगे. चुनावी सभाओं में पीएम मोदी के साथ सर्बानंद सोनवाल मौजूद हैं. बीजेपी ने उन उन्हें
असम में सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है. सोनोवाल पीएम मोदी की सभी रैलियों में मौजूद रहेंगे.
विजन डॉक्यूमेंट जारी कर चुकी है बीजेपी
असम में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने शुक्रवार को अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. गुवाहाटी में इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह दस्तावेज असल में असम
के विकास का रोडमैप है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का ऐतिहासिक मौका है.
असम में दो चरणों में होगा चुनाव
असम में चुनावी प्रचार अपने चरम पर है. असम में कुल 126 विधानसभा सीटें हैं और यहां दो चरणों में 4 और 11 अप्रैल को मतदान होगा. 19 मई को मतगणना होगी.